Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में मामूली सी बात पर हुए झगड़े में 19 साल के एक युवक की उसके चचेरे भाई ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक युवक को बचाने की कोशिश के दौरान उसके पिता और दो भाइयों को भी चोटें आई हैं. 


पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक सूफेल और उसका चचेरा भाई राशिद (20) फल विक्रेता थे और वे विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के एक मॉल के बाहर अपने ठेले लगाते थे. वे उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले बताए जा रहे हैं.


ठेला लगाने की बात पर हुआ झगड़ा
सुबह करीब साढ़े नौ बजे दोनों के बीच ठेला लगाने को लेकर कहासुनी हुई और गुस्से में राशिद ने कथित तौर पर सूफेल के सीने में चाकू मार दिया. सर्कल ऑफिसर देवेश भारद्वाज के मुताबिक अस्पताल पहुंचने के बाद सूफेल को मृत घोषित कर दिया गया.


पिता और दो भाई भी घायल
उन्होंने बताया कि सूफेल को बचाने के दौरान उसके पिता और उसके दो भाई जावेद और शान भी घायल हो गए. उन्होंने राशिद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पोस्टमार्टम के बाद सूफेल का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


Barmer News: बाड़मेर में जालोर जैसी घटना, सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने दलित बच्चे को पीटा


Jodhpur News: जोधपुर में 10 साल की बच्ची को थी बाल खाने की आदत, पेट में बने गुच्छे को डॉक्टर्स ने निकाला