Jodhpur Police Station Theft Case: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में चोरी की एक घटना से हलचल मच गई. चोरी की वारदात किसी और जगह नहीं बल्कि पुलिस थाने में हुई है. चोरों ने ये चोरी जोधपुर जिले के पीपाड़ पुलिस थाने में की, जहां से चोरों ने पुलिस थाने के मालखाने में जब्त करने के बाद रखे सामनों पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना के बाद जोधपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. 


दरअसल, जोधपुर जिले के पीपाड़ थाने में के मालखाने में पुलिस द्वारा जब्त किया गया 98 कट्टे डोडा पोस्त सामान रखा था. चोरों ने पुलिस के नाक की नीचे से मालखाने रखे डोडा पोस्त के 98 कट्टों में से 8 कट्टों को चुरा ले गए, जिसका वजन 160 किलोग्राम था. जिसकी बाजार में कीमत 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है. इस दौरान लैब जांच के लिए रखे गए डोडा पोस्त के 12 सैंपल भी चोर चुरा ले गए. पुलिस थाने में चोरी की वारदात की बात सुन हर कोई हैरान है. मालखाने में रखे डोडा पोस्त के आठ कट्टों की चोरी की वारदात के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवाब खान, बिलाड़ा पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह भी पीपाड़ के बोरुंदा पुलिस थाने पहुंचे.


मलाखाने के दरवाजे का चोरों ने तोड़ा लॉक 
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पीपाड़ शहर पुलिस थाने में इस संबंध में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार 1 दिसंबर की दोपहर एक बजे के करीब एक क्राइम केस में अनुसंधान करने और आरोपी की तलाश के लिए भोपालगढ़, मेड़ता, बोरुंदा की टीम रवाना हुई थी. इस दौरान थाने के मालखाने दरवाजा लॉक नहीं होने की सूचना सुरेश कुमार ने फोनकर बताई. मालखाने का लॉक भी टूटा हुआ था. मालखाना इंचार्ज के मुताबिक 1 दिसंबर को अवैध शराब का स्टॉक जब्त करके मालखाने में रखकर ताला लगाया गया था. 


आलाअधिकारियों ने शुरू की जांच
थाने के मालखाने में ताला ना लगे होने की जब सूचना मिली तो पुलिस कांस्टेबल को बोलकर दूसरा ताला लगवा दिया गया. एक जांच के मामले से जब पुलिस टीम वापस लौटी तब तक काफी अंधेरा हो चुका था. ऐसे में अगले यानी 2 दिसंबर को दोपहर में मालखाना को चेक किया गया, तो मौके पर दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला था. थाने के मालखाने से डोडा पोस्त का कट्टा गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई. आनन फानन में मौके पर बड़े अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर, मामले की जांच शुरू कर दी.


चुनाव के दौरान जब्त हुआ था ये सामान
राजस्थान विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने रिया गांव में 14 अक्टूबर दबिश देकर कार्रवाई की, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से 1968 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था. मौके से बरामद ये डोडा पोस्त 98 कट्टों में भरा हुआ था. इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने एक मिनी ट्रक, एक क्रेटा कार और बाइक जब्त की थी. डोडो पोस्त सहित मौके से जब्त सभी चीजों को जब्त करके मालखाने में रख दिया गया था.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष पर फैसला आलाकमान पर छोड़ा गया