राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव में फसल के बॅटवारे को लेकर बड़े भाई ने सोते हुए अपने छोटे भाई के सर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. दोनों भाइयों में देर रात फसल के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों शराब के नशे में थे. तभी बड़े भाई ने धारदार हथियार से छोटे भाई के सिर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. 

बताया गया है की भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के ताखा गांव में पूरन का बड़ा बेटा लोकेश अपने छोटे भाई धनवीर की बाजरे की फसल को काट कर घर ले आया था इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया दोनों भाई नशे की हालत में थे.

 

दोनों भाइयों में झगड़ा होने के बाद सभी परिजन सो गए . रात को लगभग 12 बजे लोकेश ने अपने छोटे भाई धनवीर के सर पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे धनवीर को मौके पर ही मौत हो गई. धनवीर का  भाई लोकेश धनवीर पर हमला करने के बाद फरार हो गया. मृतक धनवीर के परिजन उसका अंतिम संस्कार बिना पुलिस को सूचना दिए ही करने जा रहे थे. मृतक के पिता पूरन सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया.
  

क्या कहना है मृतक के पिता का 

मृतक धनवीर के पिता पूरन ने बताया कि, लोकेश और धनवीर में देर रात को झगड़ा हो रहा था. इस दौरान लोकेश ने धारदार हथियार से धनवीर के सिर पर वार कर दिया. हमें यह नहीं पता लोकेश ने धनवीर पर किस हथियार से हमला किया. घटना के दौरान हम लोग सो रहे थे.

 

क्या कहना है पुलिस का 

उद्योग नगर थाना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि, कंट्रोल रूम द्बारा सूचना मिली कि, ताखा गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. उसके परिजन बिना किसी को घटना की सूचना दिए, उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देखा तो उसके सिर पर गहरी चोट थी. शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.