Rajasthan Covid-19 News: चीन सहित कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोविड-19 के संक्रमण से चीन में हो रही मौतों से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में वैरियंट BF.7 के मिलने से खतरा बढ़ गया है. राजस्थान की बात करें तो जयपुर में गुरुवार को कोरोना के 10 नए केस मिले हैं. वहीं 24 घंटे में 4,947 नए टेस्ट पर संक्रमण दर 0.20 रही. इसके साथ ही चार नई रिकवरी के साथ रिकवरी दर 99.26 फीसदी है. प्रदेश में कुल संक्रमित 13,15, 390 और कुल मौतें 9,653 और 58 एक्टिव केस है.
इसी सिलसिले में चिकित्सा विभाग के शासन सचिव की अध्यक्षता में प्रदेश में कोविड-19 के प्रबंधन की समीक्षा और तैयारियों के साथ संसाधनों को लेकर सुबह स्वास्थ्य भवन में बैठक आयोजित की गई. वहीं इस महत्वपूर्ण बैठक में कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई. शासन सचिव ने बताया कि राजस्थान में ऑक्सीजन प्लांट व वेंटिलेटर से लेकर सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. प्रदेश किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
संक्रमित मरीजों का जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्टशासन सचिव ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 की सैंपलिंग की जा रही है. पॉजिटिव केसेस में नए वैरिंट की पहचान के लिए सैंपल को जीनोम के लिए लैब में भेजने के निर्देश सभी जिला कलेक्टर को जारी किए जा चुके हैं. साथ ही स्क्रीनिंग, रैंडम सैंपलिंग, सीक्वेंसिंग पर बी जोर दिया जा रहा है औरअब घर-घर सर्वे कर आईएलआई मरीजों की पहचान भी की जाएगी.
जीनोम सीक्वेंसिंग पर फोकसवहीं केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कोरोना पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने के निर्देश दिए हैं. लगभग सभी राज्य सरकारों अब कोरोना पॉजिटिव केस के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रही हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग से इस बात का पता लगाया जाएगा कि कोरोना के कितने नए वेरिएंट इस वक्त देश में मौजूद हैं.