Rajasthan Politics: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच नजदीकियों को लेकर बीजेपी के तंज पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी को हमारी पार्टी के बारे में टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. 

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "राजस्थान में ना तो मुख्यमंत्री की चलती है और ना ही प्रदेश अध्यक्ष की चलती है. राजस्थान में सारे फैसले दिल्ली से आई पर्चियों के जरिए होते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में जनता परेशान है और उसके बड़े नेता लोगों की समस्याएं दूर करने के बजाय हमारी पार्टी के बारे में टीका टिप्पणी कर रहे हैं.

'गहलोत-पायलट में मनमुटाव नहीं'डोटासरा ने आगे कहा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. सभी लोग साथ बैठकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. मुझे सौ फीसदी सभी का सपोर्ट मिल रहा है.

'बीजेपी में खींचतान'गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि बीजेपी में आपस में जबरदस्त खींचतान है. नेता एक दूसरे को कमजोर करने में लगे हुए हैं. यूपी के लोगों को हमारी पार्टी के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. 

राजेंद्र राठौड़ ने कसा था तंजबता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार (16 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मिलने पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि और कहा था कि यह बड़े तूफान के आने से पहले की शांति है और आने वाले दिनों में दोनों नेताओं के बीच कुछ बड़ा होने वाला है.

'गहलोत-पायलट मजबूरी में मिले'बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि दोनों नेता गहलोत और पायलट मजबूरी में एक दूसरे से मिल रहे हैं. बीजेपी के इसी तंज पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है.