Rajasthan Congress Political Crisis : राजस्थान में कांग्रेस की खींचतान पर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूनिया ने कहा कि सचिन पायलट के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद नहीं है. पूनिया ने कहा कि इस पर आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान लेगा. सतीश पूनिया ने कहा - "सचिन पायलट के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद नहीं, अगर ऐसे हालात बनते हैं तो पार्टी अलाकमान इस पर फैसला लेगा."


इससे पहले पूनिया ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा था. बीजेपी नेता ने कहा था- "रूझान आने प्रारंभ…~ जय भाजपा-तय भाजपा ~ 2023." एक अन्य ट्वीट में पूनिया ने कहा था "इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है जितनी राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में नेता को लेकर है.विधायकों की बैठकें अलग चल रही है,इस्तीफ़ों का सियासी पाखंड अलग चल रहा है.ये क्या राज चलाएँगे,कहाँ ले जाएँगे ये राजस्थान को,अब तो भगवान बचाए राजस्थान को…"


सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन करने से पहले ही यह हंगामा हो गया.  रविवार शाम बुलाई गई विधायक दल की बैठक भी नहीं हुई और पार्टी के विधायकों ने इस्तीफा देने का एलान कर दिया था. विधायकों ने AICC के पर्यवेक्षकों से मुलाकात नहीं की. उधर, अजय माकन के अनुसार विधायकों ने कहा है कि सचिन पायलट को सीएम ना बनाया जाए और मुख्यमंत्री पद का फैसला 19 अक्टबूर के बाद हो.


Rajasthan Congress Political Crisis: राजस्थान में खींचतान पर राघव चड्ढा बोले- आखिरी सांस ले रही है कांग्रेस, आम आदमी पार्टी है विकल्प


खिलाड़ी लाल बैरवा बोले- सभी विधायक आलाकमान के साथ
माकन ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री की अनुमति से रखी गई थी. जो विधायक नहीं आए उनसे वन टू वन बात सुनने के लिए हम यहां आए हैं. कोई भी बात हो आप हमें कहें. कोई फैसला नहीं हो रहा है. जो आप कहेंगे वो बात हम दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष को बताएंगे.


वहीं कांग्रेस नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि एक बच्चे से भी पूछेंगे तो वह भी बता देगा कि इतना कुछ होने के बाद कुछ गुंजाइश नहीं बनती (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनने की). सचिन पायलट पार्टी का वफादार सिपाही है. सब (विधायक) आलाकमान के साथ है.


Rajasthan Political Crisis: 'सोनिया गांधी के सामने गहलोत चुप हो जाएंगे और हम...' विधायकों को मनाने गए गोविंद सिंह डोटासरा को मिला दो टूक जवाब