राजस्थान विधानसभा मानसून सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच बवाल जारी है. कभी धर्मांतरण विरोधी बिल तो कभी सीसीटीवी कैमरा को लेकर सदन में हल्ला हो रहा है. धर्मांतरण विरोधी बिल को कांग्रेस ने गलत बताया तो जयपुर से बीजेपी विधायक ने बिल का समर्थन किया.

Continues below advertisement


आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में कांग्रेस विधायक ने बालमुकुंद आचार्य के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे राजस्थान का सियासी पारा हाई हो गया है.


दरअसल, कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी ने बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य को लेकर सख्त टिप्पणी की और कहा, "यह बाबा तो पहले स्कूटर पर दारू बेचा करता था. इसका नाम संजय शर्मा है." आपको बता दें भीमराज भाटी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वर्तमान में पाली विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. उनका यह बयान फिलहाल चर्चाओं में है.


बालमुकुंद आचार्य पर क्यों बोला हमला?
सदन में धर्मांतरण विरोधी बिल के ध्वनि मत से पास हो जाने पर अब सख्त कानून बन गया है. धर्मांतरण का दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आजीवन कारावास सहित लाखों रुपये जुर्माना शामिल है. इस मामले पर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बयान दिया था. 


जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद ने कहा था, "प्रेम विवाह के नाम पर धर्मांतरण किया गया. मैंने कई बच्चियों को पुलिस से मिलवाया, उनके साथ ज्यादती की गई. धर्म परिवर्तन कराया गया. हम जुर्माना लगाकर और संपत्ति का ध्वस्तीकरण कर धर्म परिवर्तन को रोकने का काम करेंगे". इसी बयान के बाद कांग्रेस विधायक ने बालमुकुंद आचार्य पर सख्त टिप्पणी की जो अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. 


CCTV कैमरा पर भी बवाल
सत्र में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आज (बुधवार, 10 सितंबर) सेशन शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने विधानसभा में लगे CCTV कैमरा से जासूसी का आरोप लगाया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में विधानसभा के अंदर प्रदर्शन भी किया गया. 


विपक्ष के नेताओं का आरोप रहा कि विधानसभा में और लॉबी में लगवाए गए कैमरों से जासूसी करवाई जा रही है. यह निजता का हनन है.