Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में एक तरफ यह साल चुनावी साल है तो वहीं बजट सत्र भी शुरू हो गया है. इसके साथ फिर से एक बार नए जिलों की मांग उठने लगी है. रोचक बात यह है कि जिन विधायकों और मंत्रियों ने कुछ दिन पहले तक नए जिलों की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ दिया था. वो अब शांत और नाराज दिख रहे हैं. उन्हें अभी उम्मीद है कि बजट सत्र में उनकी मांग मान ली जाएगी. उनके जिलों की मांग को सरकार कितना तवज्जो दे रही है यह वो खुद टटोल रहे हैं. लेकिन आज विधान सभा भवन के गेट पर जो हुआ उसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.


दरअसल पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot ) ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर 11 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गहलोत सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट जब विधान सभा भवन के गेट पर पहुंचते है तो मंत्री राजेंद्र यादव पहले हाथ जोड़कर पायलट को नमस्कार करते हैं और फिर आगे बढ़कर हाथ भी मिलाते हैं. इस वीडियो के बाद से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.



कोटपूतली जिले को लेकर नाराजगी


कोटपूतली के विधायक और राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने जिले की मांग को लेकर 14 नवंबर 2022 को बयान दिया था कि अगर कोटपूतली जिला (Kotputli District) नहीं बनाया गया तो 31 दिसम्बर को इस्तीफा दे दूंगा. कोटपूतली को अभी तक जिला नहीं बनाया गया है. इसपर मंत्री से कई बार सवाल भी किए गए लेकिन उन्होंने सवाल को अब टालना शुरू कर दिया है. आक्रामक रवैये की जगह राजेंद्र यादव के अब तेवर बदल गए हैं. जब हर कोई जानना चाह रहा है कि कोटपुतली को जिला कब बनाया जाएगा? वहीं राजेंद्र यादव ने अब रिटायर्ड IAS परमेश चंद की कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी नजर बनाए रखी है. उनका कहना है कि जो रिपोर्ट आएगी वही होगा. सूत्रों की माने तो जिले की मांग को लेकर अभी भी राजेन्द्र यादव नाराज हैं.


हाथ मिलाने की चर्चा क्यों


कोटपूतली से लगातार दो बार के कांग्रेसी विधायक राजेंद्र यादव ने पिछले दिनों जिले की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी की थी. सूत्रों की माने तो राजेंद्र यादव ने यहां भी कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को दोहराई थी. सीएम गहलोत ने मंत्री यादव को आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक जिले की मांग पर कोई लिखित या ठोस मामला नहीं बना है. वहीं गहलोत के खास मंत्री राजेन्द्र यादव ने सचिन पायलट से हाथ मिलाया तो चर्चा बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें: Ajmer Urs 2023: क्या नकवी चादर लाएंगे, या पीएम मोदी खुद आएंगे? आज से शुरू हो रहा है अजमेर उर्स