Rajasthan Leaders Appeal for Voting in UP Assembly Elections Last Phase Voting: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) आज आखिरी और सातवें चरण का मतदान (Voting) जारी है. अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिले शामिल हैं. इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आखिरी और सातवें चरण के मतदान के बीच राजस्थान (Rajasthan) के नेताओं ने भी स्थानीय लोगों से अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील की है. नेताओं ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालकर उनके दाल की सरकार बनाने की अपील की है. 


वसुंधरा राजे ने की ये अपील
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने ट्वीट कर कहा कि, ''उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है. समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महा उत्सव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा भाजपा प्रत्याशियों को आधिकाधिक वोट देकर विजयी बनाएं.''




बढ़-चढ़कर करें वोट 
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज गुर्जर (Dheeraj Gurjar) ने ट्वीट कर कहा कि, ''उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए आख़िरी चरण में बढ़-चढ़कर वोट करें. एक-एक वोट #COVID19 के समय हुए तंगी को याद करते हुए करें कि किस प्रकार से योगी-मोदी सरकार ने कोई भी मदद कर पाने से मुंह मोड़ लिया था और उस दौरान #कांग्रेस आपके साथ खड़ी थी.''




दिग्गज नेताओं को सौंपी गई है जिम्मेदारी 
गौरतलब है कि, भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान के अपने आधा दर्जन से अधिक दिग्गज नेताओं को इन राज्यों के चुनावों में बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इसे चुनावी जिम्मेदारी पाने वाले इन नेताओं के लिए पार्टी आलाकमान के सामने अपनी काबिलियत दिखाने के बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है और उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी कयास लगने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के जिन नेताओं को इन चुनावों में जिम्मेदारी सौंपी है उनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र सिंह हैं. वहीं, राज्य में शासन कर रही कांग्रेस के कद्दावर हरीश चौधरी और जितेंद्र सिंह वो नेता हैं जिनपर इन चुनावों में बड़ा दारोमदार है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan के इस शख्स को है मूछों से प्यार, 35 सालों से नहीं लगाई कैंची, संवारने में लग जाते हैं 3 से 4 घंटे


Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में लगातार इतने दिन होगी बारिश, जानें- मौसम का ताजा अपडेट