Rajasthan School Winter Holiday News: राजस्थान में शीतलहर के चलते भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं.वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र -छात्राएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे स्कूल जाएंगे. दो दिन कड़कती धूप के कारण पारा में उछाल आया था और लोगों को सर्दी से राहत मिली थी. सर्दी कम होने के साथ ही आज 12 जनवरी से बच्चों के स्कूल खुलने थे.


मौसम में अचानक बदलाव से बढ़ी  स्कूलों की छुट्टियां
वहीं  रात को मौसम में अचानक बदलाव आया. यहां शीत लहर चलने और आसमान में बदल छाने से सर्दी बढ़ गई है. सर्दी बढ़ने से लोगों को घरों में ही कैद होने को मजबूर होना पड़ रहा है. भरतपुर प्रशासन ने 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टियां की थी, लेकिन शीत लहर और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर की ओर से 11 जनवरी तक स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई थी.


जानें कब तक हैं छुट्टियां
दो दिन से निकल रही कड़कती धुप से तापमान में उछाल आया था. साथ ही सर्दी से भी लोग राहत महसूस कर रहे थे, लकिन रात को अचानक मौसम ने करवट ली और शीत लहर  चलने लगी. इसके बाद सुबह जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शीत लहर चलने के कारण सरकारी और निजी सभी शिक्षण संस्थाओं में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी है.


क्या लिखा है जिला कलेक्टर ने निर्देश में 
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी करते हुए लिखा है की आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीत लहर की अधिक सम्भावना को ध्यान में रखते हुए राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8वीं तक 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है. साथ ही कक्षा 9 से 12 तक तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं के स्कूल का समय  14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. 


Ajmer Urs 2023: उर्स से पहले अजमेर प्रशासन अलर्ट, हज यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकारियों ने किए ये फैसले