Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक्टिव नजर आ रहे हैं. आज सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में प्रस्तावित 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को यहां बैठक की. सीएम शर्मा ने अधिकारियों से सम्मेलन की सभी तैयारियां समय पर पूरा करने को कहा. सम्मेलन जयपुर में पांच से सात जनवरी को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे.
मुख्य सचिव ने भी अधिकारियों को दिए निर्देशसरकारी बयान के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा ने सम्बंधित सभी अधिकारियों को आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित छोटी-छोटी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिले सीएम भजनलालवहीं, मुख्यमंत्री शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर रामनिवास बाग एवं जेके लोन अस्पताल के पास स्थित रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही उन्होंने सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रबंधकों और कर्मियों को रैनबसेरों को साफ रखने एवं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने रैनबेसरों में रह रही महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.
वहीं राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने 2024 के लिए पुलिस की इन प्राथमिकताओं को दो श्रेणियों में जारी किया है जिनमें अपराध संबंधी छह और तीन प्रशासनिक प्राथमिकताएं हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की अपराध संबंधी प्राथमिकताओं में संगठित अपराध समूह, गैंगस्टर, नकल गिरोह तथा दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शामिल है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: सेवानिवृत्ति पर राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा को रस्सों से कार खींच कर दी गई विदाई