CM Ashok Gehlot On Minister Ashok Chandna: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को कहा कि खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) की 'उन्हें मंत्री पद से मुक्त करने' की टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि मंत्री ने किसी प्रकार के तनाव के चलते ऐसी बात कह दी हो.


उल्लेखनीय है कि चांदना ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री गहलोत को संबोधित करते हुए ट्वीट किया था कि ‘'माननीय मुख्यमंत्री जी, मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री हैं.’’ रांका मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हैं.


सीएम ने बताई ये वजह


इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने राज्य में प्रस्तावित ग्रामीण ओलंपिक का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में ग्रामीण ओलंपिक होने हैं जिनमें 30 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. इतना बड़ा भार उन (चांदना) पर है. हो सकता है कि वह किसी प्रकार के तनाव में आ गए हों और टिप्पणी कर दी.’' गहलोत ने कहा, ‘‘उसको ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. मेरी उनसे बातचीत नहीं हुई है. दबाव में काम करते लग रहे हैं, इतनी बड़ी जिम्मेवारी उन पर आ गई है, देख लेंगे.' गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें यहां पुष्पांजलि अर्पित की.



UP News: अलीगढ़ में ज्वैलर कारोबारी की पत्नी और बेटे की घर में घुसकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी


बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना


बता दें कि राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए अगले महीने चुनाव होने जा रहे हैं और इससे पहले कांग्रेस एकजुट दिखाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार दिन में भी ही कहा था कि ‘‘कांग्रेस एक है और एकजुट है राज्यसभा की चार में से तीन सीटें जीतेगी.’’ वहीं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने चांदना के ट्वीट को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने चांदना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘जहाज डूब रहा है…2023 के रुझान आने शुरू’’


UP Politics: Akhilesh Yadav की 'लाल टोपी' पर चाचा शिवपाल यादव का तीखा हमला, जानिए क्या कहा