Rajasthan Assembly Session 2023: राजस्थान विधानसभा में अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट का बयान सुर्खियों में है. दरअसल, रामलाल जाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकेला सब पर भारी वाले बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अकेले नहीं हैं, वे सत्ता के शिखर पर बैठे हैं, ऐसे में वे अकेले कैसे हुए. जाट ने कहा कि अकेले तो राहुल गांधी हैं.

विधानसभा में भाषण के दौरान राजस्व के अनुदान मांगों पर बहस के जवाब देते हुए मंत्री रामलाल जाट ने पीएम मोदी सत्ता के शिखर पर बैठे हैं उनके पास तो ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद हैं. यही नहीं उनके साथ अडानी भी हैं. फिर वे अकेले कैसे हुए. रामलाल जाट ने कहा कि अकेले तो राहुल गांधी हैं, जिनके पीछे सीबीआई, इनकम टैक्स और सभी नेता पड़े हैं. 

'चुनौतियों का सामना करते हुए निकाली भारत जोड़ो यात्रा'रामलाल जाट ने आगे ये भी कहा कि राहुल गांधी ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली. उनकी इस यात्रा में किसान, गरीब, दलित और मजदूर समेत सभी वर्ग के लोग जुड़े. यहां तक आरबीआई के पूर्व गवर्नर और व्यापारी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए.

अडानी ग्रुप को जमीन देने का भी दिया जवाबइसके अलावा मंत्री रामलाल जाट ने उद्योगपति गौतम अडानी को राजस्थान में जमीन देने के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के तंज का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के कार्यकाल से तुलना की जाए तो हमने ज्यादा जमीन सरकारी विभागों को आवंटित की है. सिर्फ उद्योगपतियों को जमीन देने का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में भी उद्योगपतियों को जमीन आवंटित की गई थी.

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: नासिर-जुनैद के परिजनों से मिले सीएम अशोक गहलोत, कन्हैयालाल जैसे मुआवजे पर कही यह बात