Kirodi Lal Meena Meet Om Mathur: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काफी बड़ी जीत हासिल हुई, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का नाम डिसाइड नहीं हो सका है. बीजेपी के पास सीएम रेस में कई नाम हैं, लेकिन अभी तक किसी पर मुहर नहीं लग सकी है. इनमें किरोड़ी लाल मीणा का नाम भी शामिल है. इसी बीच मीणा दिल्ली में ओम माथुर से मुलाकात करके आए हैं. ओम माथुर के साथ किरोड़ी लाल मीणा की इस मुलाकात से सियासी अटकलों का बाजार गर्म है.


राजस्थान में बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं वहीं कांग्रेस को 69 सीटें मिली है. राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब सवाल सीएम पद को लेकर खड़ा हो गया है. इस लिस्ट वैसे तो कई नाम हैं लेकिन सोमवार को राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सीएम पद के लिए शक्ति प्रदर्शन किया था. उन्होंने कई विधायकों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि उन्होंने 70 से ज्यादा विधायकों से मुलाकात की थी. 


वहीं दूसरी और किरोड़ी लाल मीणा ने एबीपी न्यूज से हुई खास बातचीत में खुद को सीएम की रेस से 'बाहर' बताया. उन्होंने कहा कि हमको काम करना है, चाहे सत्ता में रहें या सत्ता में न रहें. मीणा ने कहा कि समाज को जोड़ना और मजबूत करना हमारा काम है.सीएम की लिस्ट से खुद को सीएम बाहर बताने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं किरोड़ी हूं, खिलाड़ी नहीं हूं. हमारे कप्तान नरेंद्र मोदी हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Sukhdev Singh Gogamedi Murder Updates Live: करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना बोले- 4 बजे के बाद अगर राजस्थान बंद नहीं हुआ तो चक्का जाम करेंगे