Kota News: कोटा जिला में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं दूसरी ओर कोटा जिले के सांगोद विधायक हीरालाल नागर (Hiralal Nagar) को भी मंत्री बनाया गया है. दोनों ने शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली.  दोनों ही मंत्री लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के करीबी हैं. कोटा संभाग की 17 विधानसभा सीटों में से इस बार 11 विधानसभा सीट बीजेपी ने जीती है जिसमें कोटा जिले की चार विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. इनमें से दो को मंत्री बनाया गया है.


मदन दिलावर संघ के करीबी माने जाते हैं और लंबे समय से संघ की रीति-नीति के तहत कार्य करते चले आ रहे हैं. वह पूर्व में दो बार समाज कल्याण मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री के पद  की जिम्मेदारी भी संभाली है. पूर्व में कई पदों पर रहने के साथ ही वह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बेहद ही करीबी माने जाते हैं. दूसरी ओर हीरालाल नागर भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के करीबी हैं. साथ ही किसान मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य और अन्य पदों पर रह चुके हैं. हीरालाल नागर दूसरी बार जीत कर विधायक बने हैं.


वसुंधरा के खेमे को नहीं मिली जगह
कोटा संभाग में दो लोकसभा सीट आती है. झालावाड़ और बारां. झालावाड़ की आठ विधानसभा सीट में से बीजेपी  ने 7  को जीता है, उसके बाद भी यहां से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है. जबकि कोटा के अंतर्गत आठ विधानसभा सीट आती है जिनमें बीजेपी ने केवल चार सीट जीती है फिर भी यहां से दो मंत्री बनाए गए हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया को झालावाड़ से दरकिनार किया गया है. वहां 7 विधानसभा जीतने के बाद भी एक को भी मंत्री नहीं बनाया गया है. बीजेपी ने दो बार की सीएम रही वसुंधरा की जगह नए चेहरे भजनलाल शर्मा को राज्य की कमान सौंपी है. 


ये भी पढ़ेंRajasthan: भरतपुर में ठंड इंसानों के साथ जानवरों के लिए भी बनी मुसीबत, अस्पतालों में बढ़ रही तादाद