Rajasthan Budget 2025: राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार द्वारा 2025-26 का बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा. वही मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना ने अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान एबीपी लाइव से विशेष चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश का बजट अब तक के बजट में ऐतिहासिक रूप से रहने वाला है. इस बजट में हर वर्ग के साथ ही विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. वहीं मांडल विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक के बजट की मांग की है.

इसमें राजस्थान के सबसे बड़े मांडल तालाब को बांध का दर्जा देने, पर्यटन को बढ़ावा देने और सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं. इसके अलावा, मेजा बांध, धर्म तलाई (छोटे पुष्कर) और धोबनी नाडी के विकास, पीएम श्री विद्यालय, बालिका महाविद्यालय की चारदीवारी निर्माण तथा कोठारी नदी को साबरमती नदी की तर्ज पर प्रदूषण मुक्त करने का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही, सड़कों के निर्माण, नहरों के विस्तारीकरण और आरसीडी प्रोजेक्ट के तहत जल संसाधन विकास का प्रयास किया जा रहा है. मांडल को फिर से नगर पालिका बनाने की भी मांग उठाई गई है.

मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर क्या बोले भड़ाना?विधायक उदय लाल भड़ाना ने मंत्री पद को लेकर कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा और समस्याओं का समाधान है, न कि पद प्राप्त करना. उन्होंने कहा कि मंत्री बनाना या न बनाना मुख्यमंत्री और आलाकमान का फैसला होगा, लेकिन वे जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

मांडल कस्बे को ग्राम पंचायत से पुनः नगर पालिका बनाए जाने की पुरजोर मांग की गई हैं, भजन लाल सरकार के बजट घोषणा में एजेंडा देते हुए विधायक उदय लाल भड़ाना ने मांग उठाई हैं. उन्होंने कहा, 'लोगों के मूलभूत सुविधाओं के लिए मांग की है, क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 18 वर्षों से विधानसभा में आवाज नहीं उठी, लेकिन अब हर बार मैं मांडल की जनता की आवाज बनकर उनके विकास की मांग कर रहा हूं, पूर्व नेताओं द्वारा मांडल को नगर पालिका से तुड़वाकर ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाया था, जिससे इसके विकास में रुकावट आई थी अब पुनः नगर पालिका बनने पर इसका विकास चरम पर रहेगा.'

मंदिर खुलवाने के संकल्प पर अडिग भड़ानाविधायक उदय लाल भड़ाना ने कहा कि वे संवैधानिक दायरे में रहकर देव मंदिर खुलवाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने विपक्ष पर राजनीति करने और सोशल मीडिया पर भ्रामक बयान फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका मकसद सिर्फ उन्हें रोकना है. भड़ाना ने स्पष्ट किया कि मंत्री पद से अधिक मंदिर खुलवाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और बीजेपी आलाकमान से चर्चा करने की बात भी कही, जिससे जल्द समाधान की उम्मीद है.

सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: सिरोही में अवैध तस्करी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 40 लाख से ज्यादा की शराब जब्त