Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां शादी के 10 घंटे बाद ही मायके से विदा होकर ससुराल पहुंची एक दुल्हन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दुल्हन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी और वह बेहोश हो गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


क्या है मामला


मामला जोधपुर जिले के कुई जोधा गांव का है यहां मंगलवार की रात रेखा नाम की लड़की की सुभाष के साथ शादी हुई थी. शादी वाले घर में काफी खुशी का माहौल था. बुधवार को रेखा विदा होकर अपने ससुराल पहुंची थी. वहीं नई नवेली दुल्हन के घर में आने से दूल्हे के घर में भी काफी रौनक लगी हुई थी. तमाम रीति-रिवाजों को निभाते हुए दूल्हा सुभाष और दुल्हन रेखा गांव के मंदिरो में माथा टेकने पहुंचे थे. सभी देवाताओं की  पूजा के बाद दूल्हा-दुल्हन कुछ घंटों बाद घर वापस लौट आए थे.


रस्म निभाने के दौरान दुल्हन हो गई थी बेहोश


बताया जा रहा है कि मंदिरों से पूजा करने के बाद दूल्हे के परिजन दुल्हन से अन्य रस्में कराने लगे इसी दौरान अचानक दुल्हन की तबीयत खराब हो गई. दूल्हा और उसके परिवार वाले फौरन दूल्हन को बालेसर के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


दुल्हन की मौत से दूल्हे का रो-रोकर बुरा हाल


वहीं दुल्हन की मौत की खबर सुनकर दूल्हा और उसके परिजनों के होश उड़ गए. जिस घर में कुछ देर पहले नई दुल्हन आने की खुशियां मनाई जा रही थी वहां मातम पसर गया. इधर दूल्हे की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं लड़की के परिवार में भी गम का माहौल है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान के इन 4 मेडिकल कॉलेज में 900 सीटों पर एडमिशन रद्द, संकट में छात्रों का भविष्य


Rajasthan: 'पधारो आईआईटी ओपन हाउस' में उमड़ा जनसैलाब, जानें- क्यों खास है यह कार्यक्रम