Rajasthan Board Exams 2022: राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं में इस वर्ष 20 लाख 18 हजार 440 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 6,068 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जो गत वर्ष की तुलना में 15 अधिक हैं. बोर्ड ने प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा को ज्यादा महत्व दिया है, क्याेंकि हाल ही में राज्य की कई प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह और बोगस परीक्षार्थी पकड़े गए थे. राज्य सरकार ने कुल 73 परीक्षा केंद्रों को चिह्नित किया है जिसमें 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. इन सभी केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.


 कक्षों में सीसीटीवी लगाए गए


राजस्थान बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष 417 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. परीक्षाओं के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसी प्रकार बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण वितरण केंद्रों और उप केंद्रों को सीसीटीवी की जद में रखा है. इनका सीधा नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं परीक्षा केंद्रों की परीक्षा व्यवस्था पर प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे.


Rajasthan Board Exams 2022: अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं, अच्छे अंक पाने हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल


परीक्षार्थी के आंकड़े


प्रशासक एलएन मंत्री ने बताया कि गुरुवार से प्रारम्भ होने वाली सीनियर सेकंडरी परीक्षा के लिए 9 लाख 11 हजार 917, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4 हजार 58 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 899 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं. सीनियर सेकंडरी परीक्षा के कला वर्ग में 6 लाख 52 हजार 590, वाणिज्य वर्ग में 27 हजार 338 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 31 हजार 989 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे. सेकंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 91 हजार 88, प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 229 और विशेष योग्यजन श्रेणी में 1539 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं.


कहां रखे जायेंगे प्रश्न-पत्र


बोर्ड प्रशासक ने बताया कि 5 हजार 444 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस थानों और 326 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस चौकी पर रखे जाएंगे. 44 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र नोडल केन्द्रों पर रखे जाएंगे. सीकर जिले के 43 परीक्षा केन्द्रों और जालोर के 5 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस लाइन में रखे जाएंगे. 121 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र उन्हीं परीक्षा केन्द्र पर रखे जायेंगे जहां 24 घण्टे सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.


तैनात किये गए उड़नदस्ते


मंत्री ने बताया कि बोर्ड स्तर पर 58 विशेष उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं जिनमें 2 महिला उड़नदस्ते भी हैं. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा 125 उड़नदस्ते भी तैनात किये गये हैं. 09 उड़नदस्ते संयुक्त शिक्षा निदेशकों की देखरेख में गठित किये गए हैं. निदेशालय स्तर पर गठित उड़नदस्ता भी पूरे राज्य में परीक्षा काल में निरीक्षण कार्य करेगा. सभी उड़नदस्तों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिले के सुदूरवर्ती परीक्षा केन्द्रों का गहन निरीक्षण करें और परीक्षा केन्द्र की बाह्य परिस्थितियों का भी जायजा ले. सभी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को कहा गया है कि वे अपने जिले में प्रश्न-पत्रों के वितरण संबंधी कार्य के प्रभावी सुपरविजन हेतु पुलिस थानों, पुलिस चौकियों, नोडल परीक्षा केंद्रों और एकल परीक्षा केन्द्रों पर पेपर को-ऑर्डिनेटर्स की आवश्यक रूप से नियुक्ति करें.


परीक्षा की दृष्टि से 11 जिले संवेदनशील


बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील 11 जिलों में जोधपुर, जालोर, भरतपुर, धौलपुर बाड़मेर, सवाईमाधोपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनू दौसा और करौली जिलों के सभी शत-प्रतिशत परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्रों की अलमारी से प्रश्न-पत्र निकालने से लेकर केन्द्र पर खोलने, वितरण और परीक्षा व्यवस्था आदि की प्रतिदिन वीडियोग्राफी कराई जायेगी. इन जिलों के जिन परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं उन केन्द्रों पर वीडियोग्राफी नहीं होगी. अन्य जिलों में एक मास्टर उड़नदस्ते के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था के विस्तृत निर्देश जारी किये गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Bharatpur: भरतपुर में नशे की हालत में युवती के हंगामे का वीडियो वायरल, मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार