Rajasthan Board Exams: राजस्थान के करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं इस बार भी बोर्ड के पैटर्न पर क्लास-5 और क्लास-8 के एग्जाम देंगे. यानी इस बार भी दोनों क्लासेस की बोर्ड परीक्षा होगी. राज्य शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. स्टूडेंट्स से इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म आवेदनशाला दर्पण और पीएसपी के माध्यम से ऑनलाइन भरवाए जाएंगे. साथ ही, सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि अपने स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड अपडेट करें. 


शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय (Education Departmental Registrar Office) की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले वह स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड अपडेट कर दें. साथ ही, अगर डिटेल्स में कोई कमी या गलती है तो उसे दूर करें. इससे बच्चों को आवेदन करते समय परेशानी नहीं आएगी और सिस्टम भी दुरुस्त रहेगा. इसके अलावा, रजिस्ट्रार ऑफिस ने स्टूडेंट्स के नाम, माता-पिता के नाम, जन्म की तारीख, आदि में हो रही त्रुटियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं, स्कूल प्रोफाइल में संशोधन और स्कूल की श्रेणी में जरूरत के मुताबिक संशोधन करने के लिए भी कहा गया है.


यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling: राजस्थान में प्रथम राउंड सीट अलॉटमेंट जारी, अब इन बातों का कैंडिडेट्स को रखना होगा ध्यान


थर्ड लैंग्वेज में बदलाव कर सकते हैं छात्र
यह भी बताया जा रहा है कि अगर स्टूडेंट तीसरी भाषा (अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा) में बदलाव चाहते हैं, तो वह भी कर सकते हैं. वहीं, जो स्कूल मान्यता मिलने के बाद भी अब तक विभाग के पोर्टल पर नजर नहीं आ रहे हैं, उन्हें अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं. 


पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, आरटीई के तहत एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की कक्षा में अपडेशन करना होगा. ऐसे सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, मदरसे, उर्दू मीडियम के स्कूल, संस्कृत स्कूल और अन्य प्रकार के स्कूल, जो विभाग से मान्यता प्राप्त हैं लेकिन पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें भी रजिस्टर्ड होना होगा.