Ercp Master Stroke: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ईआरसीपी ) को पिछले कई सालों से राजस्थान में राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. बीजेपी पर कांग्रेस का हमला लगातार जारी रहा है. वर्ष 2023 के विधान सभा चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी दोनों में ईआरसीपी को लेकर 'बहस' छिड़ गई थी. बीजेपी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान देकर 'मुश्किल' स्थिति बना दिया था. पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस को विधान सभा चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ है. इसलिये कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने के मूड में थी. वहीं जब ईआरसीपी को हरी झंडी मिल गई है. तो बीजेपी इसे लोकसभा चुनाव के लिए मास्टरस्ट्रोक बनाना चाह रही है. 


जिन 13 जिलों में लोगों को इसका लाभ मिलेगा, उन जिलों में यात्रा भी निकाल कर लोगों को इस योजना की अच्छाई और लाभों को बताया जा सकता है. बीजेपी इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में है. कल बीजेपी कार्यालाय पर नेताओं ने मिठाई बांट कर खुसी का इजहार किया है. राजस्थान बीजेपी नेत्री एकता अग्रवाल का कहना है कि मोदी हैं तो मुमकिन हैं. राजस्थान में बीजेपी अपने किये गए वादों को पूरा कर रही है. इस योजना से 13 जिलों के लोगों के कंठ की प्यास बुझेगी. 


दिग्गज नेताओं ने संभाली कमान 
एमओयू साइन होने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और उनकी गारंटियों की सराहना करते हुए प्रदेश की जनता को बधाई दी. तो वहीं कृषि एंव ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने प्रदेश की जनता को ईआरसीपी योजना का एमओयू साईन होने पर बधाई दी. प्रदेश कार्यालय पर ही प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी जताई गई. इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह-संयोजक मेहराज चौधरी, प्रदेश बीजेपी कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी सहित सैकड़ों बीजेपी नेता ख़ुशी का इजहार कर रहे थे. 


मंत्रियों ने संभाली कमान 
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि जल ही जीवन है विशेष रूप से राजस्थान जैसे प्रदेश में जहां भूभाग के हिसाब से जल का अभाव है. विगत 06 साल से कांग्रेस ने इस योजना को अटका रखा था. हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं जिन्होने यह भागीरथी प्रयास किया और सफल हुए. जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि ईआरसीपी की मांग प्रदेश की जनता की महत्वपूर्ण मांगों में से एक रही है. कांग्रेस सरकार ने इस योजना को काफी समय तक लटकाए रखा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में दोनों राज्यों के बीच एमओयू साइन हुआ है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: ERCP परियोजना समझौते के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अशोक गहलोत पर लगाए आरोप, जानें क्या कहा?