Jodhpur News: बीजेपी (BJP) के राजस्थान प्रभारी (Rajasthan In Charge) अरुण सिंह (Arun Singh) आज जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान जोधपुर के शहर विधानसभा क्षेत्र से निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) में भी शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. जन आक्रोश यात्रा के दौरान बीजेपी राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि, राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों (Assembly Seat) में एक साथ जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है.


इस दौरान अरुण सिंह राजस्थान की गहलोत सरकार और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "प्रदेश में महिलाओं और एससी एसटी वर्ग के लोगों के साथ उत्पीड़न हो रहा है." अरुण सिंह ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की हालत इतनी खस्ता है दिनदहाड़े गोलियां चल जाती है, प्रदेश की जनता त्रस्त है.


बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह रोजगार को लेकर कहा कि राजस्थान के युवाओं में भयंकर बेरोजगारी के चलते आक्रोश है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कि गहलोत सरकार में जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं, चाहे वह रीट पेपर हो या अन्य परीक्षा वहां पेपर लीक ही नहीं हुआ, उस पर डाका डाला गया है.


किसान ऋण माफी के लिए दर-दर खा रहे हैं ठोकर- अरुण सिंह
राहुल गांधी के जरीये किये वादे को याद दिलाते हुए अरुण सिंह ने कहा, राहुल गांधी 4 साल पहले राजस्थान आए थे. उस समय किसानों से एक से 10 तक गिनती बोलकर कहा था कि आप का ऋण माफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान का ऋण माफ नहीं हुआ है. किसानों की जमीन नीलाम हो रही है, किसान ऋण माफी के लिए दर-दर ठोकरे खा रहा है.


अरुण सिंह ने कहा, "राजस्थान में गहलोत सरकार केवल और केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है। किसी भी तरीके से कुर्सी बची रहे. एक दूसरे नेता को गद्दार तक बोल रहे हैं। मंत्री आपस में लड़ रहे हैं। लग रहा है। कि कोई कबड्डी का मैच हो रहा हो।इस प्रकार से राजस्थान सरकार आपस में ही भिड़ी हुई नजर आ रही है. जनता परेशान हो रही है."


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा मैं 200 विधानसभाओं से शिकायतों की पेटी भर रहा हूं. जो ट्रकों में भरकर जयपुर लाइ जाएगी. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा या तो प्रदेश सरकार समस्याओं का समाधान करें नहीं तो, मार्च में बहुत बड़ा जन आंदोलन जयपुर में होगा. आप जिस कुर्सी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, उस पर बैठ भी नहीं पाओगे.


यह भी पढ़े:


Rajasthan Politics: राजस्थान में गुजरात मॉडल के हिसाब से टिकट देगी BJP, ये है पार्टी का पूरा प्लान