Rajasthan Crime News: राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ को शुक्रवार (29 नवंबर) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक एक अज्ञात शख्स ने फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी. राठौड़ को जिस वक्त धमकी भरा कॉल आया तो दिल्ली में थे. बताया जा रहा है कि उन्हें शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे किसी अनजान फोन नंबर से 4 से 5 बार फोन आया. 

जानकारी के मुताबिक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई थी. इस बारे में शिकायत पार्लियामेंट स्ट्रीट में की गई. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा, ''उस व्यक्ति ने मुझे फोन किया और मुझे गोली मारने की धमकी दी.'' 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राठौड़ से किया संपर्क

राठौड़ ने आगे जानकारी देते हुए बताया, ''जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, फोन करने वाले ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि वह उन्हें गोली मार देगा. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है.'' घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और पार्टी के कई अन्य नेता घटना की जानकारी लेने के लिए राठौड़ से संपर्क किया.

सीएम भजनलाल शर्मा को भी मिली थी धमकी

दिल्ली पुलिस धमकी देने के इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. इससे पहले जुलाई महीने में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में जांच के बाद पता चला था कि सीएम को जेल से धमकी दी गई थी. दौसा जेल से धमकी भरा फोन आया था. कैदी की पहचान दार्जिलिंग निवासी के तौर पर की गई थी. बाद में पुलिस ने दौसा जेल में छापेमारी की थी, जिसमें कई मोबाइल बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें:

'दरगाह में आज भी ब्राह्मणों...', अजमेर शरीफ मामले में BJP नेता सीपी जोशी और VHP का बड़ा बयान