Jaipur BJP Candidate: राजस्थान में बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में बड़ा बदलाव किया है. अभी तक जारी लोकसभा प्रत्याशियों के नामों में चार महिला हैं. इससे पहले साल 2014 में सिर्फ तीन महिलाओं को बीजेपी ने टिकट दिया था. इतना ही नहीं बीजेपी ने पहली बार जयपुर लोकसभा सीट से महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.

एक तरफ जहां महिला शक्तिवंदन करने वाली बीजेपी ने राजस्थान में महिला को डिप्टी सीएम बनाया तो वहीं दूसरी तरफ महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए मंजू शर्मा को मैदान में उतार दिया है. हालांकि जातिगत समीकरण को साधते हुए भी यहां से ब्राह्मण को टिकट दिया है. 

वर्षों से टिकट के इंतजार में हैं मंजू शर्मा 

दरअसल, मंजू शर्मा सालों से लोकसभा टिकट के इंताजर में हैं. मंजू गुजरात में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री रहीं. उसके बाद उन्हें बीजेपी के महिला मोर्चा में राष्ट्रीय स्तर के पद दिए गए. इतना ही नहीं बीजेपी ने उन्हें साल 2008 में हवामहल विधानसभा सीट से मैदान में उतार दिया था. लेकिन उस चुनाव में मंजू को 400 मतों के अंतर से हार मिली थी.

वहीं साल 2008 के बाद से लगातार पार्टी में काम कर रही हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हवामहल से टिकट दिए जाने की चर्चा रही. सूत्रों का कहना है कि इस बार उनके नाम पर खुद पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुहर लगाई है. चूंकि, बहुत उम्मीदवार जयपुर लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे थे. जयपुर से महिला को टिकट देकर बीजेपी ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक चल दिया है. 

इन महिलाओं को दिया टिकट 

इसके अलावा गंगानगर लोकसभा सीट से अनूपगढ़ की नगरपरिषद सभापति प्रियंका मेघवाल को बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं नागौर लोसकभा सीट से ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा गया है. राजसमंद से महिमा सिंह और जयपुर शहर से मंजू शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. इस बार अभी तक चार महिला को टिकट मिला है. जिसमें से नागौर के अलावा सभी पहली बार लोकसभा के चुनाव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनावों के परिणाम चौंकाने वाले होंगे', राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत का दावा