राजस्थान के भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव गगवाना के रहने वाले पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली. जहरीला पदार्थ खाने की जैसे ही परिजनों को पता चला, परिजन दोनों को लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल में इलाज के दौरान पहले पत्नी सुनीता की मौत हुई और लगभग 1 घंटे के बाद पति भरत ने भी दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि दोनों ने गृह क्लेश के बाद जहरीला पदार्थ खाया था. घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था.
दोनों पति-पत्नी को कभी झगड़ते हुए नहीं देखा - भतीजा
मृतक के भतीजे संजय सिंह ने बताया कि मेरे चाचा भरत सिंह (55) पिछले 5 सालों से पैरालिसिस से ग्रस्त थे, जिसके कारण उन्हें समस्याएं आती रहीं. उनका इलाज लगातार चल रहा था. टेंशन की वजह से मेरे चाचा भरत सिंह और उनकी पत्नी सुनीता (50) ने यह कदम उठाया है.
भतीजे ने बताया कि दोनों पति-पत्नी को कभी झगड़ते हुए नहीं देखा. मेरे चाचा शांत प्रवृत्ति के थे. उनका एक बेटा है, पवन सिंह, जो जयपुर में नौकरी करता है. लखनपुर थाने के ASI श्री लाल ने बताया कि भरत के परिजनों का कहना है कि भरत और उसकी पत्नी सुनीता में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है
ASI श्री लाल ने बताया कि इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. अभी तक यह पता नहीं चला है कि दोनों में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. घटना विगत शुक्रवार शाम की है.
भरत और सुनीता का बेटा पवन सिंह अपनी पत्नी सपना के साथ 31 अगस्त को ससुराल अनीपुर गांव गया हुआ था, इसलिए घर पर कोई नहीं था. जब आसपास के लोगों ने दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनी, तो वे भागकर भरत के घर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.