Rajasthan Politics: राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी फिर से चर्चा में हैं. भाटी राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार की आंखों की किरकिरी बने हुए हैं. अब निर्दलीय MLA पर आरोप लगा है कि वो बाड़मेर में सोलर परियोजनाओं की स्थापना में रोड़े अटका रहे हैं.

बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल में पिछले साल नवंबर महीने में जैसलमेर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा गया था कि रविंद्र सिंह भाटी ने सोलर प्लांट का विरोध करने पर पकड़े गए 2 लोगों को पुलिस की गाड़ी उतरवा दिया था. 

रविंद्र सिंह भाटी का वीडियो हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी के तेवर को लेकर काफी चर्चा हुई थी. दरअसल जैसलमेर के बईया गांव में सोलर प्लांट का लोग विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि ओरण की जमीन पर सोलर प्लांट न लगे. कुछ लोगों की ओर से विरोध करने पर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया था. जब इस बात की जानकारी रविंद्र सिंह भाटी को मिली तो उन्होंने पुलिस से कहकर लोगों को थाने ले जाने से पहले छुड़वा दिया.

बिजली की समस्या को लेकर जेईएन पर भड़क गए थे भाटी

पिछले साल नवंबर महीने में ही शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय MLA रविन्द्र सिंह भाटी ने इलाके के गडरा रोड, असाडी और गिराब सहित कई गांवों में बिजली की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई की थी. किसानों ने बिजली कटौती, लाइनों में फाल्ट से संबंधित मसला उठाया था. उनका आरोप था कि डिस्कॉम के जेईएन फोन नहीं उठाते. इस बात को लेकर विधायक भाटी भड़क गए.

बिजली के मसले को लेकर जनसुनवाई के दौरान जेईएन ने भी अपनी बात रखने की कोशिश की लेकिन विधायक रविन्द्र भाटी ने उन्हें फटकार लगाते हुए चुप रहने के लिए कहा. यहां तक कि विधायक ने उनसे सवाल पूछा कि सरकार उन्हें किस बात के लिए वेतन देती है.

ये भी पढ़ें:

'सरकार RSS के एजेंड पर कर रही काम', शिक्षा नीति में टीकाराम जूली ने की बदलाव की मांग