Rajasthan News Today: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 15 सदस्यों वाली समिति का गठन किया है. जिसमें वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल, मुरारी लाल मीणा को जगह दी गई है. 15 समितियों में 13 बीजेपी और दो कांग्रेस के नेताओं को सभापति बनाया गया है. 


रोचक बात है कि वरिष्ठता के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, हरीश चौधरी, हनुमान बेनीवाल और मुरारी लाल मीणा जैसे नेताओं समिति में जगह दी गई है. 


नियम समिति में इन्हें मिली जगह
नियम समिति में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सिद्धि कुमारी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल, मुरारी लाल मीणा, सचिन पायलट, प्रताप लाल भील, दीप्ती किरण माहेश्वरी को सदस्य बनाया गया है.


समितियों में शामिल सदस्यों के नाम
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को सदाचार समिति का सभापति बनाया गया है. कल्पना देवी, सुरेश मोदी, हंसराज पटेल, बालमुकुंद आचार्य, जयदीप बिहानी, उमेश मीणा, भगवान राम सैनी, अभिमन्यु पूनिया को सदस्य बनाया गया है. 


स्थानीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति का सभापति हरिसिंह रावत, जुबेर खान, कालूराम, कंवरलाल, रामस्वरूप लाम्बा, वीरेंद्र सिंह, लादू लाल पितलिया, कुलदीप, चेतन पटेल कोलाना, विद्याधर सिंह, विनोद कुमार को सदस्य बनाया बनाया है. 


विशेषाधिकारी समिति के पुष्पेंद्र सिंह सभापति बनाये गए हैं. सिद्धि कुमारी, प्रताप लाल भील, मनोज कुमार, रमीला खड़िया, पुष्कर लाल डांगी, अशोक, लालाराम बैरवां, शंकरलाल डेचा, मांगेलाल मीना को सदस्य बनाया गया है.


विभागवार सभापतियों की लिस्ट
अधीनस्थ विधान संबंधी समिति की सभापति अनिता भदेल, याचिका समिति के सभापति हमीर सिंह भायल, सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति जितेंद्र कुमार गोठवाल, प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति का सभापति संदीप शर्मा, पर्यावरण संबंधी समिति दयाराम परमार को सभापति और सुरेंद्र सिंह राठौड़ सभापति को पुस्तकालय समिति बनाया गया है.


महिलाओं एंव बालक कल्याण संबंधी समिति का सभापति शोभा चौहान, पिछड़े वर्ग के कल्याण सम्बन्धी के सभापति केसाराम चौधरी, अनुसूचित जाती कल्याण समिति के सभापति फूल सिंह मीणा और अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति का सभापति पब्बाराम विश्नोई को बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी की चपेट में उदयपुर, पारा औसत से पार, कलेक्टर ने दोपहर 12 से 3 बजे के लिए जारी किए ये आदेश