Rajasthan Assembly Session 2023: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नया मुख्यमंत्री और नई सरकार राजस्थान को मिल गई है. अब राजस्थान की राजनीति के लिए आज यानी 20 नवंबर का दिन भी काफी महत्वपूर्ण है. राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है, जिसमें राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, 'राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुलाने की स्वीकृति प्रदान की है.'


पहले दिन विधायकों की शपथ, दूसरे दिन अध्यक्ष का होगा चुनाव


राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज यानी बुधवार को पहला दिन होगा. इस सत्र में पहले दिन अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) कालीचरण सराफ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे. सत्र का दूसरा दिन 21 दिसंबर को होगा और तब बाकी बचे रह जाने वाले विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. गुरुवार को सत्र के दूसरे दिन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए भी चुनाव होगा. भारतीय जनता पार्टी के पास सदन में बहुमत है और बीजेपी की ओर से वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है.


विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जारी रखा रिवाज, बदली सरकार


राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस चुनाव में राजस्थान का रिवाज जारी रखते हुए कांग्रेस की सरकार होते हुए भी चुनाव जीत लिया. बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 115 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और पार्टी महज 69 सीटों पर सिमट गई.


राजस्थान में 200 विधानसभा सीट तो 199 पर ही क्यों हुआ चुनाव


राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन चुनाव 199 पर ही हुआ था, क्योंकि राज्य की करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था. ऐसे में चुनाव आयोग ने उस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया था. अब करणपुर विधानसभा सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा.


करणपुर सीट पर कांग्रेस ने झोंकी ताकत, गहलोत बोले- जिताकर गुरमीत सिंह कुन्नर को दें श्रद्धांजलि