Rajasthan Assembly News: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के सत्र की शुरुआत बुधवार को हंगामेदार रही. विधानसभा के पहले सत्र में 191 विधायकों को शपथ दिलाई गई. पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने 24 घंटे की नोटिस पर सत्र बुलाने को लेकर तंज कसा है. शांति धारीवाल ने कहा कि जब भी हाउस बुलाया जाता है चुनाव के बाद जो संविधान के सेक्शन 176 में लिखा हुआ है कि आम चुनाव के बाद विधानसभा का पहला सत्र वो राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा.


उन्होंने कहा ''24 घंटे के अंदर-अंदर आपने ये नोटिस देकर बुलवा लिया. ये क्या बात हुई. कोई भजन मंडली तो है नहीं कि साहब मेरे घर पर आज कोई भजन हो रहा है मैंने आपको बुला लिया कि आ जाइए आ जाइए आज शाम को भजन है. ''



शांति धारीवाल के बयान के बाद बाद राजस्थान विधानसभा के स्पीकर कालीचरण सराफ ने कहा कि पहले माननीय सदस्यों की शपथ होती है और उसके बाद राज्यपाल महोदय का अभिभाषण होगा.


राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार की सुबह शुरू हुआ. इस दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व दोनों उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा के अलावा पहली बार निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलाई. विधानसभा के पहले सत्र में 191 विधायकों को शपथ दिलाई गई. आठ विधायकों को कल शपथ दिलाई जाएगी.


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिष्टाचार मुलाकात की. शर्मा शाम को मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) पहुंचे और गहलोत से मुलाकात की. सीएमआर में फिलहाल गहलोत रह रहे हैं.  एक सरकारी बयान के अनुसार  ''यह दोनों के बीच एक शिष्टाचार मुलाकात थी.''


कांग्रेस नेता शांति धारीवाल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.


ये भी पढ़ें: MP News: सीएम मोहन यादव का सख्त निर्देश 'भूमि की रजिस्ट्री हुई तो नामांतरण पटवारी की जिम्मेदारी, देर होने पर...'