Rajasthan Election 2023 News: विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासी तपिश बढ़ गई है. बीते 30 सालों किसी भी पार्टी ने प्रदेश में रिपीट सरकार नहीं बनाई है. हालांकि इस बार कांग्रेस की अगुवाई वाली अशोक गहलोत सरकार विकास कार्यों और चुनावी घोषणाओं के आधार में दोबार सरकार बनाने का दावा कर रही है. राजस्थान की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार भी जीत के लिए पूरी तरह सरगर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शुमार सभी कद्दावर नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर वोटर्स को रिझाने में लगी है. 


जीत के दावों, सियासी अटकलों और आरोप-प्रत्यारोप के बीच टाइम्स नाउ ने आगामी विधानसभा चुनाव को ओपिनियन पोल सर्वे का रिजल्ट जारी किया है. सर्वे के आंकड़े से जाहिर है कि इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को जीत दर्ज कर अपना सियासी वर्चस्व स्थापित करने के लिए कांटे का मुकाबला होगा. इस सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में सत्तारुढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी को लगभग 42 फीसदी के आसपास वोट शेयर हासिल करने के कयास लगाये जा रहे हैं. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां 74 फीसदी वोटिंग हुई थी, इस दौरान कांग्रेस ने 99 सीट पर जीत दर्ज किया था और सहयोगी दलों के सहयोग से राजस्थान में सरकार बनाने कामयाब रही थी. 


किसको मिलेंगी कितनी सीटें?
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को रिपीट सरकार बनाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाने होगा. ओपिनियन पोल सर्वे के आंकड़ो बीजेपी बहुमत आंकड़े के आसपास सीटों पर पर दर्ज करती दिखाई पड़ रही है. सर्वे के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सत्तारुढ़ कांग्रेस 91 से 101 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं बीजेपी को 95 से 105 सीटों पर दर्ज करने उम्मीद जताई जा रही है. दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बीच राजस्थान में वोटिंग शेयर में 0.6 फीसदी का मामली अंतर है. पिछली चुनावों के परिणामों पर नजर डाले तो पाएंगे कि अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका सरकार बनाने में महत्वपूर्ण होगी. आगामी चुनाव में प्रदेश में 3 से 6 सीटों पर अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिल सकती है और इस दौरान उनका वोटिंग शेयर 15 फीसदी के आसपास रहने के अनुमान हैं.


क्षेत्रीय आधार पर ओपिनियन पोल आकंड़ा
राजस्थान में मारवाड़ की भूमिका आगामी विधानसभा चुनाव में सबसे अहम मानी जाती है. ओपिनियन पोल सर्वे के मुताबिक, यहां से बीजेपी 30 से 32 सीटों पर दर्ज कर सकती है, जबकि कांग्रेस के 27 से 29 सीटों पर दर्ज करने के अनुमान है. इसी तरह धुब धार कांग्रेस, बीजेपी पर बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है. कांग्रेस को यहां से 28 से 30 सीटें मिलने आसार हैं. मुख्य विपक्षी बीजेपी 27 से 29 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.


मेवाड़ में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का टक्कर होने का अनुमान है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, यहां प्रदेश सरकार की घोषणाओं और विकास कार्य के बूते जीत दर्ज करने के दावे को धराशायी होते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. मेवाड़ में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लगभग एक समान 20 से 22 सीटों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई जा रही है. 


हाड़ौती को राजस्थान में बीजेपी का गढ़ माना जाता है. हालांकि कांग्रेस सर्वे में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाती नजर आ रही है. बीजेपी को इस क्षेत्र की 8 से 10 सीटों पर जीत मिल सकती है, इसके मुकाबले कांग्रेस के भी 7 से 9 सीटों पर जीत दर्ज करने के अनुमान हैं. शेखावटी से बीजेपी 10 से 12 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. कांग्रेस यहां पर 9 से 11 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. 


ये भी पढ़ें: Exclusive: राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट में क्यों हो रही देरी? अब हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, पड़ेगा ये असर