Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों का फीडबैक लेने के लिए 25 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा की जिम्मेदारी मंत्री खाचरियावास को दी है. आज मंत्री खाचरियावास भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा किये गए आवेदन का फीडबैक लेने के लिए भरतपुर पहुंचे .
इस मौके पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा की अशोक गहलोत और सचिन पायलट मेरे दोनों से अच्छे संबंध हैं, लेकिन मैं खुद भी एक ब्रांड हूं. पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि बीजेपी लोगों का मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए और अपनी उपलब्धियों को बताने से बचने के लिए रोज नया मुद्दा लेकर आती है लोग भूख से गरीबी से, महंगाई से, भ्रष्टाचार से परेशान हैं. भारतीय जनता पार्टी धर्म की नहीं बल्कि वोट की पुजारी है क्योंकि हर बार धर्म के नाम पर आपस में लड़ने का काम किया जाता है और जो झूठे वादे किए थे वह पूरे नहीं हो सके.
'केंद्र सरकार ने हर चीज पर टैक्स लगा दिया है'मेरी राजस्थान की जनता से अपील है बीजेपी के जो बड़े नेता आ रहे हैं और बड़ी बातें कर रहे हैं उन पर ध्यान नहीं दें, बल्कि इस बात पर ध्यान दें कि राजस्थान में क्या होना चाहिए. केंद्र सरकार ने हर चीज पर टैक्स लगा दिया है, यहां तक की केदारनाथ में यात्रा के दौरान जो खच्चर उपयोग में आते हैं ,उन पर भी टैक्स लगा दिया है. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी वाले वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते है. उन्होंने कहा की बीजेपी के लोगों को सौगंध है कि तुरंत लोकसभा को भंग करे और राजस्थान के साथ चुनाव करा लो.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश हैमंत्री प्रताप सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं उम्मीदवारों से चर्चा करने और फीडबैक लेने आए हैं. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि मैं खुद भी एक ब्रांड हूं. बिते दिन करौली में मंत्री के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे, जिस पर उन्होंने कहा कि यह झगड़ा मेरे सामने नहीं हुआ था, बल्कि मेरे जाने के बाद हुआ था और जहां तक झगड़ा की बात है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है, इसलिए छोटा-मोटा झगड़ा हो जाता है.
'कांग्रेस पार्टी का खुद का सर्वे चल रहा है'आवेदन करने वालों से फीडबैक लेने आये मंत्री खाचरियावास ने कहा की टिकट का फैसला प्रदेश इलेक्शन कमेटी बैठेगी वहां उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के पास स्क्रीन होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व टिकट की घोषणा कर देगा. कांग्रेस पार्टी में अभी विचार हो रहा है की पहले टिकट की घोषणा की जाये, इस फिर अंतिम समय पर काफी टिकट तो तय ही होते हैं.
कांग्रेस पार्टी का खुद का सर्वे चल रहा है जनता का सर्वे आ रहा है. जो जनता की आवाज बनकर लड़ता है उसका साथ देना चाहिए. राजस्थान की राजनीति देखो राजस्थान में क्या हो रहा है.