Manoj Tiwari on Ashok Gehlot Government: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने स्तर पर जीत के लिए जोर लगा रही हैं. वहीं, बीजेपी की परिवर्तन यात्रा भी निकाली जा रही है, जो आज उदयपुर पहुंची है. इस यात्रा में दिल्ली के सांसद, गायक कलाकार और अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजस्थान सरकार की नाकामियों के बारे में बताते हुए गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. वहीं, केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. अब शाम को परिवर्तन यात्रा के तहत सभा का आयोजन किया जाएगा.


मनोज तिवारी ने कहा, 'यहां आने के कारण राजस्थान की स्टडी करने का मौका मिला है, जिससे काफी निराश हुआ हूं. परिवर्तन यात्रा सफल होगी यह मेरा दिल कह रहा है. क्योंकि मैं बहुत इमोशनल कलाकार रहा हूं. मैं किसी चीज को भावना प्रधान तरीके से देखता हूं. अभी पता चल कि रेप केसेस में राजस्थान नंबर वन राज्य है. भ्रष्टाचार में नंबर वन, दलित पर अत्याचार, साइबर क्राइम, पेपर लीक मामले में, कर्ज में नंबर वन राजस्थान है. 3 लाख करोड़ का बजट है और 5 लाख करोड़ का कर्ज है राजस्थान पर. यहां का हर व्यक्ति 66 हजार रुपये के कर्ज में है. यह समझ लीजिए, सरकार प्रदेश चलाती है, लेकिन घुमा फिरा कर कर्ज जनता को देना पड़ता है.


मनोज तिवारी ने सीएम गहलोत पर लगाए आरोप
मनोज तिवारी ने आगे कहा, 'यह जो राजस्थान की स्थितियां हैं, इसके बारे में सीएम अशोक गहलोत खुद जानते हैं. हमारे सूत्र बताते हैं कि रोज रात को अपने करीबियों के साथ बैठक करते हैं. पूछते हैं कि सरकार जा रही है क्या करना चाहिए? उन्हें जवाब मिलता है सर घोषणा कर दो, तो वह सुबह उठते ही नई घोषणा कर देते हैं. मैं 3 महीनों से देख रहा हूं, सुबह उठते ही उनके दो काम होते हैं. पीएम मोदी को गाली देना और एक नई घोषणा करना. अंदर की बैचेनी घोषणाओं से दूर नहीं होती.'


मनोज तिवारी ने अशोक गहलोत को कहा कि यह जो राजस्थान की जनता है, सब समझ रही है. इसलिए राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर आने के लिए तैयार खड़ी है.


'कांग्रेस पार्टी अपने में ही लड़ रही है'
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने में ही लड़ रही है, यह प्रदेश की जनता भी देख रही है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं दिल्ली में था और सुन रहा था कि राजस्थान सरकार के मंत्री सदन में कह रहे हैं कि प्रदेश रेप के मामले में नंबर एक पर है, क्या करें? वैसे भी राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. मैं यह सुनकर सोचने लगा कि राजस्थान के लोगों पर क्या बीती होगी?'


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: चुनाव से पहले क्या कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किल? CM गहलोत के मंत्री का मुस्लिम समाज ने किया विरोध, लहराईं तख्तियां