Rajasthan Election News 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में बिगुल बज चुका है. वोटर्स को रिझाने और जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिए प्रदेश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस गहन मंथन कर रही हैं. कांग्रेस के सीनियर चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार (27 सितंबर) को जयपुर में रिपीट सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा, राजस्थान की जनता राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी और यह उत्साह सभी कार्यकर्ताओं में दिखाई दे रहा है.


जयपुर में मीडिया से बातचीत में मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, 'सभी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और मुझे विश्वास है कि राजस्थान की जनता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी और यह उत्साह सभी कार्यकर्ताओं में दिख रहा है.' उन्होंने बीजेपी के जीत के दावों को नकारते हुए कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के सवाल पर कांग्रेस के सीनियर चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी तो इस पर फैसला होगा.


राहुल गांधी को राजस्थान में जीत पर संशय
राजस्थान विधानसभा में कुल दो सौ सीटें हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कई मंचों से 156 से अधिक सीटें जीत कर रिपीट सरकार बनाने का दावा किया है. लंबे अर्से से किसी भी राजीनितक पार्टी की राजस्थान में रिपीट सरकार नहीं बनी है. ऐसे में अगर राजस्थान में कांग्रेस की रिपीट सरकार बनती है, प्रदेश में पिछले तीस सालों का रिकॉर्ड जब किसी पार्टी ने बैक टू बैक सरकार बनाई हो.


हालांकि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में जीत पर संशय जताते हुए कहा था कि यहां मुकाबला करीबी होगा. राहुल गांधी के इस बयान के बाद सीएम अशोक गहलोत ने इसे चैलेंज के रुप में लेते हुए दावा किया कि, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुकाबले कांग्रेस राजस्थान में अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब होगी. राहुल गांधी और अशोक गहलोत के बयानों को सियासी जानकार अलग-अलग नजरिये से देख रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: रमेश बिधूड़ी के सहारे सचिन पायलट को मात देगी बीजेपी? राजस्थान में बनाया ये प्लान