Rajasthan Elections 2023: बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी (CP JOSHI) लगातार कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर हमलावर हो रहे हैं. चुनावी संग्राम में वाकयुद्ध तेज हो गया है. सरकार को घेरने की बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. कोटा में भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के तीखे तेवर देखने को मिले. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शनिवार वाले बयान पर जोशी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही राज्य के भर्ती घोटालों की जांच कराई जाएगी.मुख्यमंत्री कहते हैं कि बीजेपी नेताओं में अक्ल नहीं है.आरपीएससी भंग नहीं कर सकते, भंग करने का मतलब हम अच्छी तरह समझते हैं.आरपीएससी की नियुक्ति राजस्थान सरकार की सिफारिश पर ही हुई है. इसमें लाखों युवाओं के भविष्य से खेलने का भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है. सरकार को इसको रोकने के लिए इसे भंग करने का अनुरोध महामहिम राज्यपाल से करना चाहिए था, लेकिन गहलोत सरकार इस भ्रष्टाचार का संरक्षण कर सरपरस्ती कर रही है. 


राजस्थान में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं


जोशी ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के मामले को लेकर भी सीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार में मातृशक्ति की सुरक्षा तो दूर की बात है, जो जनप्रतिनिधि सरकार को जगा रहा है, आईना दिखा रहा है, वही सुरक्षित नहीं है.इतनी कठोर कार्रवाई राजस्थान की गरिमा तार-तार करने वालों के विरुद्ध सरकार की होती तो राजस्थान सुरक्षित प्रदेश बना रहता.लेकिन गहलोत सरकार में राजस्थान की गरिमा को गिराने का ही काम किया है.राजस्थान की जनता कांग्रेस के कुशासन को कतई सहन नहीं करेगी, हमेशा के किए इसे सत्ता से विदा करके रहेंगे.


जोशी ने सीएम गहलोत की मोदी की मार्केटिंग को लेकर दिए बयान पर कहा, मोदी मार्केटिंग नहीं करते. वह जो कहते हैं. वो करते हैं. मोदी को मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं है. वह तो जनता खुद कर देती है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि देश में हर सेक्टर में जितने काम मोदी राज में हुए हैं. वह 60 साल में नहीं हुए. कांग्रेस के सारे नेता, मंत्री आ जाएं, जनता का विश्वास मोदी में है. आप मोदी की नकल की कोशिश कर रहे हो, लेकिन जनता सब समझती है.सीएम गहलोत को अपने प्रदेश के बारे में चिंता करनी चाहिए.


गुढ़ा को किसके कहने पर मंत्री बनाया


राजेंद्र गुढ़ा मामले में राजेन्द्र राठौड़ की मिलीभगत के रंधावा के आरोपों पर जोशी ने कहा, ''क्या राठौड़ से पूछकर गुढ़ा को मंत्री बनाया था. आप कुर्सी बचाने के लिए किस हद तक जा सकते हो. किस हद तक भ्रष्टाचार कर सकते हो. यह सामने आ चुका है.अभी तो जनता जानना चाहती है कि लाल डायरी कौनसी है.जो गुढा के जरिए मंगवाई गई थी. 


प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बाद भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट बंद राजस्थान में किया गया है.हमें अंदेशा है कि 1 अगस्त को बीजेपी के महाघेराव के समय भी इस तरह की इंटरनेट बंदी की कोशिश राजस्थान सरकार की ओर से की जाएगी.इस तरह का कोई भी षड्यंत्र बीजेपी कतई सहन नहीं करेगी. 


ये भी पढ़ें


ABP News Cvoter Survey: राजस्‍थान में सीएम चेहरा न देने से BJP को होगा नुकसान या बंपर फायदा, ABP सर्वे में हुआ खुलासा