Rajasthan Election 2023: राजस्थान में अब चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में राजनीतिक दलों के सामने बड़ी चुनौती है कि सही और मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारना. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस में मंथन जोर से चल रहा है. एक तरफ जहां अब भाजपा को दूसरी और फाइनल लिस्ट जारी करनी है तो वहीं कांग्रेस को पहली लिस्ट ही जारी करना चुनौती दिख रहा है. एक तरफ जहां कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कह दिया था कि इस बार दो महीने पहले ही टिकट जारी किये जाएंगे लेकिन अब चुनाव ही एक महीने बाद होने हैं और कांग्रेस की एक भी लिस्ट नहीं आई है. भाजपा में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद दो लिस्ट जारी होगी, इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. क्योंकि, इस बार चुनाव पिछली बार से पहले हो रहा है ऐसे में टिकट भी जल्दी जारी होंगे.


भाजपा 20 अक्टूबर के पहले सब कुछ फाइनल करेगी


राजस्थान में भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दिया है. जिसमें 41 नाम है. अब 12 या 13 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. जिसमें दो लिस्ट फाइनल होने हैं. मसलन, 159 नामों को फाइनल करना है. सूत्रों का कहना है कि 20 अक्टूबर से पहले पार्टी सभी सीटों पर नाम फाइनल कर देगी. क्योंकि, 30 अक्टूबर को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होगा. इसलिए पार्टी सभी नाम फाइनल करके प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में खूब समय देना चाहती है. सूत्र का कहना है कि इस बार जो लिस्ट आएगी उमसें ज्यादातार महिलाओं और नए चेहरे होंगे. इसलिए उन्हें एक महीने के पहले ही मैदान में उतारने की तैयारी है.


Rajasthan में BSP बनेगी किंगमेकर? Mayawati के प्लान से बढ़ी BJP-Congress की धड़कन


कांग्रेस में नाम काटना चुनौती


राजस्थान में इस बार का चुनाव बेहद रोचक है. एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी कह रही है कि सीटींग विधायकों के खूब टिकट कटेंगे. नए चेहरों को मैदान में उतारा जाएगा. वहीँ कांग्रेस सूत्रों की माने तो टिकट काटना बहुत मुश्किल है. मगर, कांग्रेस पार्टी भी अक्टूबर महीने के अंत तक सभी नाम फाइनल कर देगी. अभी तक 100 से 115 नाम फाइनल हो चुके है. जिसमें ज्यादातर पिछले चुनाव वाले ही प्रत्याशी हैं. इस बार पहुंच और 'जुगाड़' पर पूरी तरह से रोक है. सर्वे के आधार पर टिकट दिए जाने की तैयारी. मगर, अभी रुझान ऐसा नहीं दिखा रहा है. कांग्रेस में बगावती भी बड़ी संख्या में खड़े हो सकते है. 19 से 20 सीटों पर अभी से ही विरोध के सुर तेज होने लगे हैं.