Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है और राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रभारी, सह प्रभारी सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं और साथ ही रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने का प्रयास भी किया जा रहा है. प्रदेश में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच चली खींचतान जगजाहिर है. हालांकि, कांग्रेस के आलाकमान ने दोनों को दिल्ली बुलाकर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने और दोनों की आपस में सुलह कराने की बात कही है. लेकिन कार्यकर्ता अभी भी दो जगह बंटे हुए हैं. कार्यकर्ताओं को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें.


कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त किये गए सह प्रभारी सभी जिलों में जा रहे हैं और वहां के कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. बीते दिन एआईसीसी सचिव और राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन भरतपुर पहुंचीं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.


इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि हम लोग बीजेपी से डरते क्यों है? अगर सबसे बड़ा कोई झूठां है तो देश का प्रधानमंत्री है. प्रधानमंत्री ने दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा किया था लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला. कालाधन वापस लेकर 15-15 लाख सभी के खाते में आने को कहा था क्या हुआ उन 15 लाख रुपये का. यह वादा साल 2014 का है, तबसे वह दो बार प्रधानमंत्री बन गए.


'बीजेपी से डिफेंसिव हो रहे हैं' 
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग बीजेपी से डिफेंसिव हो रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि आगे चलो और मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं की हैं, उनका तरीके से प्रचार प्रसार करो. जबतक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होगा, नुकसान होगा. डरने की जरूरत नहीं है, कांग्रेस पार्टी एक है और एक रहेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रतिस्पर्धा लाओ, लेकिन ईर्ष्या छोड़ो. 


राज्य में हुआ पहली बार 
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है पहली बार राजस्थान में पिछले 5 साल से सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया है और देश का पहला राज्य है जो 2 साल से कृषि बजट अलग से पेश कर रहा है. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे लोग उन योजनाओं का लाभ ले सकें. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: समर्थकों ने खास अंदाज में मनाया वैभव गहलोत का जन्मदिन, किसी ने किया रक्तदान तो कोई गौ-सेवा करता दिखा