Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है. एक तरफ जहां बड़ी संख्या में कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, तो कई के नाम वापस कराने की कोशिश जारी है. दूसरी तरफ इस चुनाव में जहां एक तरफ डॉक्टर, इंजीनियर, वकील हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 21 प्रत्याशी महज 9वीं पास भी हैं. कई वर्तमान में विधायक भी हैं. चुनाव आयोग के पास मौजूद रिकॉर्ड के अनुसार प्रदेश में 70 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने एमए किया है. इसके साथ ही 106 प्रत्याशियों ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. 46 प्रत्याशी दसवीं पास, 45 प्रत्याशी 12वीं पास, 11 प्रत्याशियों ने बीएड, एमएड और बीपीएड की पढ़ाई की है.

इसके अलावा तीन प्रत्याशी 9वीं, 8 प्रत्याशी 8वीं और तीन प्रत्याशी 7वीं और एक प्रत्याशी 6वीं पास है. सात प्रत्याशियों ने आईटीआई, पॉलिटेक्निक और होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा कर रखा है. जोधपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अतुल पंसारी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. नीमकाथाना सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेश मोदी भी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. इसके अलावा जयपुर की हवा महल सीट से बीजेपी ने बाल मुकुंद्राचार्य को चुनावी मैदान में उतारा है. उनके सामने कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन कर रखी है. इतना ही नहीं बीजेपी ने पेशे से वकील रहे चंद्रमोहन बटवाड़ा को मैदान में उतार दिया है. 

डॉक्टर भी मैदान में 

वहीं नागौर विधानसभा सीट से डॉ ज्योति मिर्धा, सवाई माधोपुर से चुनाव मैदान में किरोड़ीलाल मीणा, धौलपुर से डॉक्टर शिवचरण कुशवाह, डीग विधानसभा सीट से डॉ. शैलेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और बहरोड़ से डॉ. जसवंत यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बस्सी विधान सभा सीट पर आईपीएस और आईएएस आमने-सामने हैं. कई जगहों पर एमबीए और एमकॉम वाले भी मैदान में है, जिसमें कई पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan Crime News: ज्वेलर के साथ लूटपाट और हत्या करने वाले 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक ही परिवार से हैं आरोपी