Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद सीएम के एलान का इंतजार हो रहा है. रेस में कई नाम हैं लेकिन मुहर किस पर लगेगी इस पर सबकी नजरें टिकी हैं. इस बीच सवाई माधोपुर से विधानसभा का चुनाव जीतने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. जब उन्होंने पूछा गया कि क्या राजस्थान में यूपी की तर्ज पर दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला लागू होगा तो उन्होंने कहा कि ये तो पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के अलावे कोई नहीं बता सकता है.


सीएम का फैसला कब तक हो जाएगा?
इस सवाल के जवाब में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हमारे यहां कई काबिल लोग हैं. उन्होंने कहा कि जिसे केंद्रीय नेतृत्व चुनेगा वो सीएम के पद पर काबिज होगा. क्या प्रधानमंत्री कोई सरप्राइज दे सकते हैं, इस पर मीणा ने कहा कि पुष्कर धामी तो चुनाव हार गए फिर भी सीएम बना दिए गए, पीएम कहीं नया सरप्राइज न दे दें.


खुद को सीएम की रेस से बताया बाहर
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने खुद को सीएम की रेस से 'बाहर' बताया. उन्होंने कहा कि हमको काम करना है, चाहे सत्ता में रहें या सत्ता में न रहें. समाज को जोड़ना और मजबूत करना हमारा काम है. खुद को सीएम की रेस से बाहर क्यों किया, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'मैं किरोड़ी हूं, खिलाड़ी नहीं हूं.' हमारे कप्तान नरेंद्र मोदी हैं. 


किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि राजस्थान में इस बार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दे अहम रहे. लोगों के मन में इन मुद्दों को लेकर आक्रोश था. लोगों के आक्रोश की वजह से ही राजस्थान में सत्ता का परिवर्तन हुआ. बता दें कि राजस्थान में सीएम की रेस में किरोड़ी लाल मीणा के अलावे वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमार का नाम चल रहा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में अगले सीएम के नाम पर बीजेपी में मंथन, जयपुर से लेकर दिल्ली तक बढ़ी हलचल