Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का अंतिम दौर आ गया है. चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में बड़े नेताओं की सभाएं हो रही हैं. एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब  कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने उदयपुर (Udaipur) दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. आलोक शर्मा ने कहा कि अब राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) भी कहने लगी कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता.


आलोक शर्मा ने कहा "पीएम मोदी झूठ बोलते हैं. अभी भी यहां सभा हुई और झूठ बोलकर गए कि आलू से सोना निकलेगा. अरे यह खुद उनका बयान है, जो वो हम पर थोपकर गए. प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान के नाम पर वोट मांगते हैं. जो लोग उत्तर प्रदेश में अपने सिपाहियों को नहीं बचा पा रहे हैं, वह यहां आकर हमें ज्ञान दे रहे हैं. असम में घुसपैठ रुक नहीं रही है. बीजेपी के मंत्री के बेटे कनाडा में जाकर गांजे की खेती कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "हालात ऐसे हो गए हैं कि अब RSS भी कहने लगी है कि पीएम मोदी के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता. वह (पीएम) यहां सीएम या मेयर थोड़ी बनेंगे."


आलोक शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
आलोक शर्मा ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, जो उनका काम है वो करें. वो देश की जनता को बताएं कि 35 रुपये का डॉलर और 35 रुपये का पेट्रोल कब होगा. वहीं कांग्रेस सरकार की गारंटियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यह अच्छी बात है कि जनता के दरबार में जाना ही है. जनता के दरबार में हम जाएंगे और हमने वादे पूरे नहीं किए तो वह फैसला सुनाएगी. हमने गारंटी शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया कि हम उसे पूरा नहीं करेंगे तो जनता के हाथ में सत्ता होगी. आलोक शर्मा के बाद शाम को शहर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो हुआ.


Rajasthan News: कोटा में चंबल रिवर फ्रंट हादसे पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बोले- 'जांच एसआईटी से करवाएंगे'