राजस्थान के जयपुर में एआई तकनीक से ड्रोन कैमरे के जरिए कृत्रिम बारिश कराए जाने की कोशिश नाकाम होने पर, राजस्थान के कृषि विभाग के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बयान सामने आया है.
उनके मुताबिक, कृत्रिम बारिश का प्रोजेक्ट सिविल एवियेशन डिपार्टमेंट से मंजूरी के बिना ही शुरू किया गया था. सिविल एवियेशन डिपार्टमेंट से मंजूरी नहीं मिलने की वजह से ही, पहले दिन बेहद कम ऊंचाई का ड्रोन उड़ाया गया था.
बिना मंजूरी के कृत्रिम बारिश आयोजन पर सवाल उठे
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के मुताबिक, सिविल एवियेशन डिपार्टमेंट से 3 से 4 किलोमीटर ऊंचाई तक ड्रोन उड़ाने की परमिशन मांगी गई है. बादलों से ऊपर की ऊंचाई पर ड्रोन उड़ने पर भी कृत्रिम बारिश कराई जा सकेगी. उन्होंने कहा कि वह खुद सिविल एवियेशन डिपार्टमेंट में पैरवी करेंगे. कोशिश करेंगे कि 15 दिन के अंदर परमिशन मिल जाए.
हालांकि, उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि अगर ऊंचाई पर ड्रोन उड़ाने की मंजूरी नहीं थी, तो इतना प्रोपेगेंडा क्यों किया गया था. क्यों यह दावा किया गया था कि 12 अगस्त को कृत्रिम बारिश कराई जाएगी? हजारों की भीड़ क्यों जुटाई गई थी?
किरोड़ी लाल मीणा ने ड्रोन विफलता का कारण बताया
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल ने यह भी दावा किया कि मंगलवार को छोटा ड्रोन भी इसलिए उड़ान नहीं भर सका, क्योंकि मौके पर भीड़ ज्यादा इकट्ठी हो गई थी. भारी भीड़ की वजह से नेटवर्क और सिग्नल में समस्या आ रही थी.
वह यह बता सकने में भी नाकाम रहे कि अगर लोगों की भीड़ ज्यादा इकट्ठी होने से ड्रोन उड़ान नहीं भर सका, तो इतनी भीड़ क्यों इकट्ठा की गई थी. उन्होंने जयपुर के कृषि भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह बातें रखीं.
छात्र संघ चुनाव और लाठीचार्ज पर मंत्री का बयान
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जाने के सरकार के फैसले पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस बारे में सीएम भजनलाल शर्मा ही कोई जवाब दे सकते हैं. हालांकि, उन्होंने छात्रों पर लाठियां चलाए जाने को गलत बताया. उनका कहना था कि कई बार कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा होने पर ही पुलिस एक्शन लेती है.
छात्र संघ चुनाव को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत से सवाल उठाए जाने पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार करते हुए कहा कि अशोक गहलोत के राज में ही छात्र संघ चुनाव पर रोक लगी थी. आज वह पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन सीएम रहते हुए उन्होंने खुद मेरे ऊपर लाठियां चलवाई थीं. उस समय उन्हें कोई हमदर्दी क्यों नहीं हुई थी? उस वक्त उन्होंने पुलिस एक्शन पर सवाल क्यों नहीं उठाए थे?
कार्रवाई का पूरा ब्यौरा किया पेश
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आज जयपुर के कृषि भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि विभाग से किए जा रहे नए प्रयोगों पर अपनी बात रखी और अपने मंत्रालय में गलत करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा पेश किया.