देशभर में भगवान गणेश जी की मूर्ति विसर्जन का उत्सव चल रहा है. ऐसे में बांसवाड़ा से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. यहां स्कूल में स्थापित गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्र डूबने लगे, जिसमें से एक की मौत हुई है. बड़ी बात तो यह रही की जिस छात्र की डूबने से मौत हुई उसकी की किसी को जानकारी तक नहीं लगी. जब घर नहीं पहुंचा तो तालाब पर परिजन और पुलिस पहुंचे और पानी में शव मिला तब खुलासा हुआ. पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


कैसे हुआ हादसा?


मामला बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई कस्बे में एक निजी विद्यालय का है जहां गणेशोत्सव समारोह संपन्न होने के बाद प्रतिमा का विसर्जन करने गए एक छात्र की एनिकट में डूबने से मौत हो गई. सल्लोपता थानाधिकारी नागेंद्र सिंह के अनुसार गांगड़तलाई कस्बे के विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणेशोत्सव के तहत गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी और गणेश उत्सव मनाने के बाद प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए तीन अध्यापकों के साथ कुछ अन्य बच्चे नजदीकी भंडारा गांव में स्थित एनीकेट में प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गए थे.


एनीकेट में प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान कुछ बच्चे गहराई में चले गए इस दौरान आठवीं कक्षा का छात्र युग डगबर और उसके दो साथी पानी में डूबने लगे जिस पर कुछ बच्चों ने हिम्मत कर केशव और एक अन्य छात्र को तो बचा लिया, लेकिन युग डगबर को वह बचा नहीं पाए और उसकी डूबने से मौत हो गई.


वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद शिक्षक बच्चों को बचाने के बजाय वहां से भाग गए. जब देर शाम तक छात्र युग डगबर के घर नहीं पहुंचने पर अभिभावकों ने स्कूल जाकर पता लगाया तो उनको इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली. जिस पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक छात्र की तलाश की गई जो एनिकट से शव मिला. मृतक के पिता प्रकाश ने स्कूल के शिक्षक शैलेश, मगनलाल और राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.


Pitru Paksha 2023: कल से पितृपक्ष शुरू, 14 अक्टूबर तक नहीं किए जाएंगे कोई भी शुभ कार्य