Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी माहौल बन गया है. सभी दल कार्यक्रमों में राजनीतिक माइलेज ढूंढ रहे हैं. पिछले दिनों महात्मा गांधी जयंती पूरे प्रदेश में धूमधाम से कांग्रेस और बीजेपी ने मनाई. इतना ही नहीं, उस दिन तो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चित्तौड़गढ़ में ही थे जहां से उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया. कांग्रेस ने भी कई बड़े कार्यक्रम किए और योजनाओं पर चर्चा की. अब राजस्थान बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (ABJ Abdul Kalam) की जयंती जश्न के रूप में पूरे प्रदेश में मनाएगी. 


इसका केंद्र बिंदू कोटा में रखा जाएगा जिसके जरिये बीजेपी एक बड़ा सियासी संदेश देने की तैयारी में है. अब्दुल कलाम की जयंती को लेकर ऐसा प्रदेश में पहली बार हो रहा है. बीजेपी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.


बैठक में हुआ फैसला 
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के दिशानिर्देश के अनुसार मोर्चे के प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित भाव से पार्टी के अनुशासन में रहकर बीजेपी राज के लिए कठोर परिश्रम करने को तैयार और तत्पर है. आगामी 15 अक्टूबर, 2023 को मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 92वीं जयंती पर प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कोटा शहर में आयोजित किया जाएगा.


इसकी रूपरेखा और भव्य तैयारियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ता संगठित होकर बूथ स्तर पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम करने की योजना बनाई है. 


मुस्लिम कोटे में कई सीटें 
राजस्थान में बीजेपी मुस्लिम कोटे में कई सीटों पर टिकट देती रही है. इस बार चार से पांच सीटों पर तैयारी है. अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मजीद मलिक कमाण्डो, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फिरोज खान, एम. सादिक खान, प्रदेश उपाध्यक्ष जमरदीन तेली, फरमान कुरैशी, फरीदुदीन जैकी, सिकन्दर बक्स, अयुब खान, रमजान अली चोपदार, रमजान अब्बासी, प्रदेश मंत्री कासम अली राठौड़, आसिफ नकवी, शहजाद खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट मुराद अली शेख, महबूब कुरैशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अकरम कुरैशी, आईटी प्रमुख हाकम पठान, आईटी सह-प्रमुख इरशाद हसनपुरा, प्रदेश सह-कार्यालय मंत्री गुलजार कुरैशी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी साहिल मिर्जा, सह-प्रभारी मेहनाज पटेल इस तैयारी में है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: जेपी नड्डा करेंगे 'सुझाव आपका संकल्प हमारा' कार्यक्रम की शुरुआत, जानिए इसमें क्या होगा खास