Ashok Gehlot on Rahul Gandhi Membership: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का स्वागत करते हुए सोमवार को इसे सत्य की जीत बताया. सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होना सत्य की जीत है. राहुल गांधी के संघर्ष और जनता के अपार समर्थन ने एक हठी सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया.' उन्होंने लिखा, 'राहुल गांधी के माध्यम से संसद में जनता की आवाज फिर से गूंजेगी और आमजन के हित की बात उठाएगी.'
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने के घटनाक्रम को 'लोकतंत्र की जीत' करार दिया. डोटासरा ने लोकसभा सचिवालय की इससे संबंधित अधिसूचना की फोटो साझा करते हुए लिखा, 'यह भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का दमन करने वालों के मुंह पर संविधान और कानून का करारा तमाचा है. यह लोकतंत्र की जीत है, पूरे भारत की जीत है. लोकतंत्र के मंदिर में जनता के मुद्दे फिर गूंजेंगे. सत्य और न्याय की लड़ाई को बल मिलेगा. पग-पग पर भाजपाई षड्यंत्र का पर्दाफाश हो रहा है.'
'संघर्ष को मिलेगा नया बल'- सचिन पायलटपूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर खुशी जताते हुए पोस्ट किया, 'सत्य की जीत हुई... संसद में फिर जनता की आवाज बुलंद होगी. राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने से लोकतंत्र को बचाने और जनता के मुद्दों को उठाने के लिए किए जा रहे संघर्ष को नया बल मिलेगा.' उन्होंने लिखा, 'विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को सशक्त बनाने की दिशा में सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और एक उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे.'
सोमवार को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहालगौरतलब है कि 'मोदी सरनेम' पर की गई टिप्पणी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: 'सत्य की जीत हुई... संसद में फिर जनता की आवाज...', राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर बोले सचिन पायलट