Bharat Jodo Nyay Yatra In Rajasthan: नए साल में 14 जनवरी से कांग्रेस ने मणिपुर से राहुल गांधी की अगुवाई में 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरूआत की थी. ये देश के कई राज्यों से होते हुए महाराष्ट्र पहुंचेगी. इसी क्रम कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार (7 मार्च) को राजस्थान के बांसवाड़ पहुंचने वाली है. यह बांसवाड़ा जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी और करीब 97 किलोमीटर चलेगी. 


इसके बाद सभा का आयोजन होगा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला क्षेत्र में करीब 5 से 6 घंटे रहने के बाद गुजरात में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा की तैयारी को लेकर कल शाम को ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी बांसवाड़ा पहुंचें और तैयारियों का जायजा लिया. 


बागीदौरा में यात्रा अहम क्यों?
यह यात्रा मध्य प्रदेश से बांसवाड़ा के दानपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगी. वहां से ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए बांसवाड़ा शहर में पहुंचेगी. यात्रा शहर के अलग अलग रास्तों से होते हुए कॉलेज मैदान में पहुंचेगी और फिर यहां सभा का आयोजन किया जाएगा. यात्रा बांसवाड़ा जिले की 5 विधानसभाओं में से 3 से होकर गुजरेगी. जिनमें कुशलगढ़, बांसवाड़ा और बागीदौरा से गुजरेगी. 


बागीदौरा में कांग्रेस की यात्रा को अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में इस सीट विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. इन तीनों सीटों पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ही प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. यह यात्रा सुबह करीब 11.30 बजे बांसवाड़ा पहुंचेगी और करीब 5 से 6 घंटे जिले में रहने के बाद गुजरात में प्रवेश कर जाएगी.


सीएम भजनलाल करने वाले थे बांसवाड़ा का दौरा
बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा से पहले या यात्रा के दिन यानी गुरुवार (7 फरवरी) को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित था. यह भी माना जा रहा था कि कांग्रेस से बीजेपी में कई नेताओं को जोड़ा जाएगा और सदस्यता दिलाई जाएगी, लेकिन सीएम भजनलाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जिसकी वजह से उनका यह दौरान नहीं हो पाया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में क्या 'बाप' और कांग्रेस आएंगे साथ? जानें- कब तक साफ होगी तस्वीर