Jaipur Cricket Stadium: राजस्थान में सोमवार को आईपीएल (IPL) मैच के दौरान जयपुर क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने बड़ी संख्या में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर लहराते हुए जमकर नारेबाजी की और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले को लेकर अनूठे अंदाज में अपना विरोध जताया.
क्रिकेट प्रेमियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मैच के दौरान दर्शकों ने स्टैंड से पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ ही इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. इस मौके पर स्टेडियम में देशभक्ति का अलग ही रंग देखने को मिला. करीब दो दर्जन क्रिकेट प्रेमी हाथों में पाकिस्तान व आतंकवाद विरोधी पोस्टर लेकर IPL मैच देखने के लिए पहुंचे थे.
पूरे मैच के दौरान इन दर्शकों ने पहलगाम की घटना को लेकर जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया. हालांकि पुलिस ने इन्हें रोकने की भी कोशिश की, लेकिन उनके जोश और बाकी दशकों से मिल रहे समर्थन के आगे वह भी कुछ देर में शांत हो गए.
14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदों पर जड़ा शतक
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की. 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़कर सबको चौंका दिया, मैदान पर उनकी बल्लेबाज़ी का जलवा देखने लायक था.
क्रिकेट के साथ देशभक्ति का जोश भी नजर आया
IPL के रोमांचक मैच में क्रिकेट के साथ देशभक्ति का जोश भी नजर आया. स्टेडियम में एक तरफ वैभव सूर्यवंशी की धूम थी तो वहीं दूसरी तरफ पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर लोगों की नाराजगी भी देखने को मिली. क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों के सामने तकरीबन पूरे मैच के दौरान नारेबाजी कर लोगों का ध्यान आतंकवाद घटना की तरफ खींचने की कोशिश की.
IPL मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बनी हुई है.