Udaipur: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में रविवार शाम को फूड पॉइजनिंग होने से एक ही परिवार के सात गंभीर रूप से बीमार हो गए. यही नहीं, इस घटना में दो मासूमों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों का पोस्टमॉर्टम कराया. खबर की मानें तो प्रतापगढ़ जिले के घंटाली इलाके के एक घर में सूखी भिंडी की सब्जी बनाई थी, जिसे खाने के कुछ देर बाद परिवार से सभी सदस्यों की तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने के तुरंत बाद सभी सदस्यों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबति परिवार के शेष सदस्यों का अभी इलाज जारी है. 


खाना खाते ही सभी को होने लगे उल्टी-दस्त
घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिले की नालपाड़ा ग्राम पंचायत के मांडव जेल गांव की रहने वाली भूरी बाई के घर उसकी बेटी गुड्डी बच्चों के साथ आई हुई थी. 18 जून की शाम को गुड्डी ने खाना बनाया. परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाया उसके कुछ समय बाद ही सभी को उल्टी दस्त और जी घबराने की शिकायत होने लगी. गांव के लोगों को पता चला तो ग्रामीणों के सहयोग से सभी को घंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां 4 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 2 साल की मासूम ललिता और 6 साल के छोटू की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. परिवार के तीन सदस्यों का उपचार घंटाली स्वास्थ्य केंद्र पर जारी है.


 भिंडी सुखाई थी, दूसरी सब्जी नहीं होने पर यहीं बना दी
थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि पूछताछ करने पर सामने आया कि परिवार के सदस्यों ने पिछली बारिश की भिंडी सुखाई थी. दूसरी सब्जी नहीं होने पर उसी भिंडी की सब्जी बना दी. संभवत: उसी से फूड पॉइजनिंग हुई और सभी की तबीयत खराब हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: महिलाओं के सोलो ट्रिप के लिए सुरक्षित 16 जगहों में तीसरे नंबर पर है उदयपुर, पहले पर है ऋषिकेश


Rajasthan: किशनगढ़ में पुलिस की निगरानी में नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में निकला मार्च