Pratap Singh Khachariyawas ED Raid News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज (15 अप्रैल) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी की यह कार्रवाई सुबह सात बजे से शहर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित उनके आवास पर चल रही है. उन पर चर्चित PACL घोटाले में शामिल होने का आरोप है.
हालांकि, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का साफ आरोप है कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई सियासी बदले की भावना से की जा रही है, लेकिन वह न तो डरेंगे और न ही झुकेंगे. वह बीजेपी की सरकारों की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद करते रहेंगे.
अशोक गहलोत ने बीजेपी की सरकार को घेरा
इस मामले पर कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर ED की रेड की कार्रवाई निंदनीय है. 2020 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने के प्रयास के समय बीजेपी का मुखरता से विरोध करने पर खाचरियावास से ED ने केवल प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 12 अगस्त 2020 को 7-8 घंटे लंबी पूछताछ की थी."
गहलोत ने आगे लिखा, "वो राजस्थान की बीजेपी सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं तो फिर से ED ने दस्तक दे दी है. विधानसभा चुनाव से पूर्व हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर, तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश हुडला के घर भी राजनीतिक उद्देश्य से ED ने छापे मारे थे. तब भी ED एक्सपोज हुई थी."
पूर्व सीएम ने कहा, "अब केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं होता है. इन एजेंसियों का पूरा राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है और आम जनता के बीच भी यह साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए टारगेट किया जाता है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जैसे ही प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ईडी की छापेमारी की जानकारी मिली, वह वहां पहुंच गए. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर इकट्ठे होकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. उनका साफ कहना है कि वह बीजेपी की मनमानी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे और डटकर मुकाबला करेंगे.
प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ईडी की टीम की छापेमारी का यह मामला आज राजस्थान की सियासत में सुर्खियों में है. कांग्रेस पार्टी इसे लेकर खासी मुखर है. उसका कहना है कि बीजेपी की सरकारे इस तरह के कदम उठाकर लोकतंत्र का गला घोटने में लगी हुई है. खाचरियावास के घर को ईडी की टीम ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले रखा है. यहां किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
घर के बाहर राजस्थान पुलिस का भी सख्त पहरा है. हालांकि, छापेमारी की कार्रवाई से पुलिस का कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस की टीम यहां सिर्फ सुरक्षा के मद्देनजर नजर लगी हुई है. कार्रवाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से कई बार तीखी नोक-झोंक हुई है.