Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (5 जनवरी) को तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान के जयपुर (Jaipur) आ रहे हैं. पीएम मोदी (Narendra Modi) यहां पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक (DGP-IGP) सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय भी जाएंगे. ऐसे में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दौरे से पहले जयपुर में बीजेपी (BJP) कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है.


प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी 6-7 जनवरी को जयपुर के राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे. मोदी शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे और शाम को बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय जांएगे. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य नेताओं ने पीएम मोदी के दौरे से पहले बीजेपी कार्यालय में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए पार्टी कार्यालय को सजाया गया है. 


पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे पीएम
पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन को लेकर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. इसके लिए जयपुर के मुख्य मागों के साथ साथ प्रमुख इमारतों को भी सजाया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की शाम बीजेपी कार्यालय आएंगे. वह कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. मोदी के कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की बीजेपी के प्रदेश कार्यालय की यह पहली यात्रा होगी. 


सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
आधिकारिक बयान के अनुसार 5 से 7 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में साइबर अपराध, पुलिस व्यवस्था में टेक्नोलॉजी, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, जेल सुधार और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा. सम्मेलन का एक अन्य प्रमुख एजेंडा नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के लिए रोड मैप पर विचार-विमर्श करना है. इसके अतिरिक्त, पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा में भविष्य के विषयों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डीपफेक जैसी नई टेक्नोलॉजी से पैदा होने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने के तरीकों पर भी चर्चा होगी.


आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर पीएम से होगी चर्चा
यह सम्मेलन जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुलिस और खुफिया अधिकारियों के व्यापक विचार-विमर्श का निष्कर्ष है. प्रत्येक विषय के अंतर्गत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सर्वोत्तम प्रथाओं को सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि राज्य एक-दूसरे से सीख सकें. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सम्मेलन के सभी प्रमुख सत्रों में उपस्थित रहते हैं. इस साल के सम्मेलन में नाश्ते, दोपहर और रात के भोजन पर अनौपचारिक विषयगत चर्चा की भी योजना बनाई गई है. इससे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देश को प्रभावित करने वाले पुलिस व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर अपने विचार और सिफारिशें प्रधानमंत्री के साथ साझा करने का मौका मिलेगा.


अब तक कहां-कहां हुआ ये सम्मेलन
पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन 2014 में गुवाहाटी, 2015 में कच्छ के रण-धोरडो, 2016 हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, 2017 में टेकनपुर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) अकादमी, 2018 में केवड़िया, 2019 में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे, 2021 में लखनऊ पुलिस मुख्यालय और 2023 में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में आयोजित किया गया था. इस परंपरा को जारी रखते हुए सम्मेलन इस साल जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, कैबिनेट सचिव, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भी भाग लेंगे.



Rajasthan: गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रमोद भाया के खिलाफ एक और मामला दर्ज, 90 करोड़ के राजस्व के नुकसान का आरोप