PM Modi in Chittorgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचे और चुनावी माहौल और गर्म हो गया. यहां पीएम मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बात मानते हुए कहा कि वो गारंटी देते हैं कि सरकार आने पर जनहितैषी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे. पीएम मोदी ने सांवलिया सेठ जी के दर्शन करने के बाद जनसंबोधन में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को घेरा. पीएम ने कहा, 'गहलोत जी कहते हैं हमारी योजना बंद मत करना. सच तो ये है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार नहीं चलाई पाई, क्योंकि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे.'


दरअसल, हाल ही में सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से गारंटी मांगी थी कि अगर बीजेपी राजस्थान में सरकार बना लेती है तो जनता के लिए वर्तमान में चल रहीं योजनाओं को बंद नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री ने चित्तौड़गढ़ में इसी का जिक्र किया है.


राजस्थान के क्राइम पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है. उन्होंने कहा, 'ये लोग मोदी को जितना गाली दें, करप्शन पर कारवाई जारी रहेगी.' पीएम मोदी ने राजस्थान के क्राइम रेट पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जो उदयपुर में हुआ वैसी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उदयपुर में टेलर का गला काटा जाता है. वीडियो वायरल किया जाता है और कांग्रेस को उसमें वोट बैंक नगर आता है. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की खबर से मन दुखी हो जाता है.  राजस्थान में हो रहे पेपर लीक के माफिया का पाताल में जाकर भी हिसाब करेंगे. अपराध में राजस्थान अब टाप पर आता है. दंगे और पत्थरबाजी में भी राजस्थान नंबर वन पर है. '


'कांग्रेस सरकार की विदाई का समय'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया है. कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं की. आधी कांग्रेस कुर्सी बचाने में लगी थी. अशोक गहलोत भी मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में लगे थे. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजनीति में ये तीन 'कुमारी', इस बार क्यों हैं चर्चा में सबपर 'भारी'?