PM Modi Roadshow Highlights: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो, देखने लिए उमड़ी लोगों की भीड़

PM Modi Jaipur Roadshow Highlights: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान का दौरा किया. जयपुर में पीएम मोदी ने रोड शो भी किया.

एबीपी लाइव Last Updated: 21 Nov 2023 08:46 PM

बैकग्राउंड

PM Modi Jaipur Roadshow Highlights: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोड शो किया. आज राजस्थान दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य की...More

जयपुर में खुली जीप में पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़ी भीड़

राजस्थान के जयपुर में रोड शो के लिए उमड़ी भीड़ ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी जब खुली जीप में निकले तो लोगों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया.मोदी ने केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल के साथ खुले वाहन में रोड शो किया. सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों ने उत्साह के साथ मोदी का स्वागत किया और मोदी ने हाथ हिलाते हुए अभिवादन स्वीकार किया.सोमवार का यह रोड शो जूनागढ़ से शुरू हुआ और गोकुल सर्किल पर समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे रास्ते हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.जूनागढ़, सार्दुल सिंह सर्कल और सिटी पैलेस होटल जैसे क्षेत्रों से होते हुए रोड शो दो विधानसभा क्षेत्रों बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम से होकर गुजरा.