Pandit Pradeep Mishra in Kota: कोटा में हो रहे लगातार सुसाइड  को रोकने के लिए कोटा में जो हस्तियां आती हैं कोचिंग स्टूडेंटों को मोटिवेट करती हैं, उनमें उर्जा का संचार करती हैं और कहती है कि किसी भी परीक्षा में फेल होने से जिंदगी फेल नहीं हो जाती. जिंदगी में कई और मुकाम आएंगे जहां सफलता मिल जाती है. हाली में कोटा में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी कुछ ऐसे ही संदेश दिए गए.

Continues below advertisement

कोटा क्या है, कोटा में देशभर से पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों का व्यवहार कैसा होना चाहिए, वे संघर्ष से सफलता तक का मार्ग कैसे तय करें, विद्यार्थियों और कोटा शहरवासियों को इन सवालों के जवाब दो देश की दो प्रमुख हस्तियों ने दिए. 

माता पिता का घर तुम्हारा इंतजार करता हैपंडित प्रदीप मिश्रा एसं केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विद्यार्थियों और शहरवासियों दोनों को समझाया. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दशहरा मैदान में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान कहा विद्यार्थियों को शिक्षा और परीक्षा में अंतर समझाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और परीक्षा अलग-अलग होती है. कोटा ध्यान, विज्ञान, ज्ञान में आगे हैं. मेरा विनम्र निवेदन हैं कि आपके माता पिता ने आपको यहां पढ़ने के लिए भेजा है. यह नहीं कहा कि लौट कर मत आना. विद्यार्थियों को चाहिए कि दिल से पढ़ें, मन लगाकर पढ़ें, अच्छे से टेस्ट दें, पास या फेल हो गए तो कोई बात नहीं, माता पिता का घर तुम्हारा इंतजार करता है.

Continues below advertisement

कुछ लोग शिक्षा नगरी को बदनाम करना चाहते हैंघर के दरवाजे तुम्हारे लिए सदैव खुले हैं. कोटा शिक्षा का केन्द्र है, शिक्षा नगरी है, विद्या का केन्द्र है ना जाने कुछ लोग शिक्षा के केन्द्र को, शिक्षा नगरी को क्यों बदनाम करना चाहते हैं. यहां की शिक्षा को धीरे-धीरे दबाना चाहते हैं, शहर को पीछे धकेलना चाहते हैं. कोटा सेवा का काम कर रहा है. दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने  विद्यार्थी संवाद के दौरान बिहार की छात्रा अनन्या के सवाल पर कहा कि कोटा सेवा का काम कर रहा है. कोटा का सबसे महत्वपूर्ण फायदा है कि कोटा आपको ईको सिस्टम में ढाल देता है. 

कोटा में बढ़ता है आत्मविश्वासमंत्री गोयल ने कहा कि यहां आकर आप काफी कुछ सीखते हो और एक प्रकार से आपको आत्मविश्वास बढ़ता है. यहां करीब सवा दो लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. बच्चों का प्रभाव क्षेत्र पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है और यह बना रहना चाहिए. इससे आपमें आत्मविश्वास आता है. आप आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'हां मैं गारंटी देता हूं...', सीएम गहलोत की बात मानकर PM मोदी ने चढ़ाया सियासी पारा